नई दिल्ली 26 मई CBSE बोर्ड की आज 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए गए इनमें टॉपर गाजियाबाद की मेघना श्रीवास्तव को 500 में से 499 अंक हासिल किए हैं दूसरे नंबर पर अनुष्का को 498 तीसरे नंबर पर चाहत को 497 अंक हासिल हुए हैं
इस बार सीबीएसई बोर्ड के नतीजों को सबसे खास बात यह रही कि टॉप 3 की पोजीशन में 9 स्टूडेंट में से 7 लड़कियां शामिल हैं और कोई सिम में देखा जाए तो त्रिवेंद्रम टॉप पर रहा सीक्रेट सेकंड पोजीशन चेन्नई कि रही दिल्ली रीजन तीसरे नंबर पर रहा
टॉपर मेघना श्रीवास्तव गाजियाबाद के स्टेप टू स्टेप स्कूल की छात्रा है
अनुष्का चंद्रा- एसएजी स्कूल (गाजियाबाद)- 498 अंक
चाहत बोधरा- नीरजा मोदी स्कूल (जयपुर)- 497 अंक
आस्था बांबा- बीसीएम आर्य मॉडल स्कूल (लुधियाना) 497 अंक
तनुजा कापरी- गायत्री विद्यापीठ शांति कुंज (हरिद्वार)- 497 अंक
सुप्रिया कौशिक- कैंब्रिज स्कूल (नोएडा)- 497 अंक
नकुल गुप्ता- दिल्ली पब्लिक स्कूल (राजनगर, गाजियाबाद)- 497 अंक
क्षितिज आनंद- एसएजी स्कूल (गाजियाबाद)- 497 अंक
अनंया सिंह- मेरठ पब्लिक गर्ल्स स्कूल (मेरठ)- 497 अंक