नई दिल्ली 29 मई CBSE बोर्ड 10वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया जाए इस बार भी लड़कियों ने लड़कों से बाजी मार ली गुरुग्राम के प्रखर मित्तल ने 499 अंक हासिल कर पहला स्थान प्राप्त किया है
बिजनौर की रिमझिम अग्रवाल, शामली की नंदिनी गर्ग और कोच्चि की श्रीलक्ष्मी ने भी 499 अंक हासिल किए हैं.वहीं दिव्यांग वर्ग में गुरुग्राम की अनुष्का पांडा ने 489 अंकों के साथ टॉप किया है. साथ ही गाजियाबाद की सान्या गांधी ने 489 अंक हासिल किए हैं.
इस परीक्षा में 1624682 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था, जिसमें 1408594 फीसदी परीक्षार्थी पास हुए हैं. वहीं तिरुअनंतपुरम में 99.60 फीसदी, चेन्नई में 97.37 फीसदी और अजमेर रिजन में 91.83 फीसदी बच्चे पास हुए हैं. इस साल 131493 बच्चों ने 90 फीसदी से अधिक अंक हासिल किए हैं, जबकि 27476 फीसदी बच्चों ने 95 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त किए हैं.