CM योगी ने की फैमिली आईडी योजना के प्रगति की समीक्षा-

उत्तर प्रदेश*-

*CM योगी ने की फैमिली आईडी योजना के प्रगति की समीक्षा-*

हर परिवार के पास हो फैमिली आईडी, परिवार की हर जरूरत पूरा करने का बनेगी माध्यम-CM

परिवार आईडी से हर वंचित और गरीब को मिलेगा योजनाओं का सीधा लाभ, ईज़ ऑफ लिविंग और गुड गवर्नेंस का बनेगा आधार-CM

सभी लाभार्थीपरक योजनाओं/सेवाओं के ऑनलाइन आवेदन में आधार आवेदन एवं आधार अधिप्रमाणन होगा अनिवार्य..

उच्च शिक्षण संस्थानों में नए प्रवेश के समय आधार ऑथेंटिकेशन कराएं, फिर फैमिली आईडी से जोड़ें-CM

जाति और आय प्रमाण पत्र जारी करने की प्रक्रिया का सरलीकरण करें-CM !!

*यूपी : अलीगढ़ में मॉब लिंचिंग का शिकार औरंगजेब के शरीर पर कुल 19 चोटें हैं। 3 पसलियां टूटी हैं*।

BJP नेता का भाई अंकित वार्ष्णेय, राहुल मित्तल, डिंपी अग्रवाल, कमल बंसल, चिराग, जयगोपाल गिरफ्तार।

1 कंपनी RAF, 3 कंपनी PAC सहित 11 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 7 CO, 7 SDM तैनात हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *