*ब्रेकिंग न्यूज़*
*उत्तर प्रदेश*-
*CM योगी ने फ़ील्ड के अफ़सरों को दिशा निर्देश जारी किये -*
जन शिकायतों के निस्तारण में देरी पड़ेगी भारी, मिथ्या रिपोर्ट लगाई तो अनुशासनात्मक कार्रवाई तय
जिलाधिकारी तहसीलों की, मंडलायुक्त जिलों की व्यवस्था की करें समीक्षा, आम आदमी के आवेदन लंबित क्यों, तय करें जवाबदेही
शासन स्तर पर हर दिन हर जिले की हो रही समीक्षा, हर अधिकारी की गतिविधि की हो रही सीधी निगरानी
माताओं-बहनों-बेटियों की सुरक्षा से समझौता स्वीकार नहीं, लव जिहाद, ईव टीजिंग और चेन स्नेचिंग हुई तो बीट सिपाही से लेकर डिप्टी एसपी तक की तय होगी जवाबदेही
हर्ष उल्लास के साथ मने पर्व-त्योहार, आम जन की सुरक्षा और सुविधा के हों पुख्ता इंतजाम
माहौल खराब करने की कोशिश करने वाले अराजक तत्वों के साथ कठोरता से निपटे पुलिस..
सड़क यातयात के लिए है, अवैध बस, टैक्सी स्टैंड और पार्किंग स्टैंड चलाने वालों के खिलाफ तेज करें कार्रवाई
प्रभारी मंत्रियों के साथ बनाये रखें संवाद-समन्वय, जिले की प्रगति से मंत्रियों को करें अपडेट
मानव-वन्य जीव संघर्ष से प्रभावित परिवारों को तत्काल आर्थिक सहायता दें, घटनाओं को रोकने के लिए उठाए जाएं सभी आवश्यक कदम.