*बरेली*
*CO दीपशिखा अहिरवार पर रिश्वत मांगने के गंभीर आरोप*
ईंट भट्ठा मालिक से 2 लाख रुपए की रिश्वत मांगी
रिश्वत नहीं देने पर सीओ साहिबा ने जमकर हड़काया
रिश्वत न देने पर ट्रैक्टर और जेसीबी को कर दिया सीज
CO ने कहा गाड़ी सीज करूंगी तो कोर्ट में पैसे देते फिरोगे
ईंट भट्ठा मालिक ने मामले की SSP से की शिकायत
SSP बरेली ने एसपी साउथ को सौंपी मामले की जांच
बरेली के मीरगंज सर्किल में तैनात हैं सीओ दीपशिखा
*यूपी : जनपद अमरोहा की गोशाला में भीषण गरमी में 7 गायों की मौत हो गई। मशीन से गड्ढा खुदवाकर इन मृत गायों के साथ एक जिंदा गाय को भी डाल दिया गया। SDM को हटाया गया, नगर पंचायत EO सस्पेंड, गौशाला प्रभारी सहित 5 पर FIR हुई।*
