DU ने रद्द किया RJD सांसद मनोज झा का लेक्चर

DU ने रद्द किया RJD सांसद मनोज झा का लेक्चर। 4 सितंबर को एक कार्यक्रम में बोलना था मनोज झा को । “मेरी बातों से BJP के नेताओं को दिक्कत नहीं, फिर यूनिवर्सिटी को क्या दिक्कत:” मनोज झा। डीयू के सोशल वर्क डिपार्टमेंट में प्रोफेसर हैं मनोज झा।

➡️दिल्ली- कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने किया ट्वीट, मेरे भाई और मेरे बीच एक दूसरे के प्रति सिर्फ प्रेम-प्रियंका, विश्वास, आदर और वफीदारी है, हमेशा रहेगी-प्रियंका , रक्षा बंधन की शुभकामनाएं- प्रियंका गांधी , भाई-बहन के बीच प्रेम का उत्सव है- प्रियंका गांधी, इसे सकारात्मक भाव से मनाइयेगा-प्रियंका गांधी

➡️दिल्ली- केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का INDIA गठबंधन पर तंज, घर में नहीं दाने, अम्मा चली भुनाने- धर्मेंद्र प्रधान, यही हाल है आप पार्टी,घमंडिया गठबंधन का-धर्मेंद्र, यह एक मिलावटी गठजोड़ है- धर्मेंद्र प्रधान, इसमें हर दल के पास अपना प्रधानमंत्री चेहरा-धर्मेंद्र, ‘दिल्ली के सीएम के पास दिल्ली में शून्य सांसद हैं’, लेकिन बनना इनको प्रधानमंत्री है- धर्मेंद्र प्रधान, अजब-गजब गठबंधन है ये तो…-धर्मेंद्र प्रधान

➡️लखनऊ- लम्पी रोग के नियंत्रण-रोकथाम के लिए टीम-09 गठित , लम्पी प्रभावित मण्डलों में नोडल अधिकारी नामित हुए, लापरवाही बरतने वालों की जवाबदेही तय होगी-धर्मपाल, कुशीनगर, महराजगंज के CVO से स्पष्टीकरण तलब, झांसी के मुख्य पशुचिकित्साधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा

➡️लखनऊ- बेहता नाल में डूबने से किशोर की हुई मौत, 24 घंटे बाद बच्चे का शव 2 किलोमीटर दूर मिला, पुलिया पार कर करते समय तेज बहाव में बहा था, बेहता नाले पर पुलिया न बनने से ग्राणीण आक्रोशित, सालों से ग्रामीण पुलिया निर्माण की कर रहे मांग, रहीमाबाद थाना क्षेत्र के बेहता नाले का मामला

➡️लखनऊ- मोबाइल लुटेरों को कैंट पुलिस ने किया गिरफ्तार, कैंट पुलिस ने की 2 शातिरों की गिरफ्तारी की, अभिषेक कुमार और प्रवीण कुमार को अरेस्ट किया, 2 मोबाइल, 2 स्कूटी और 1 मोटरसाइकिल बरामद, मोबाइल के शौक में 10वीं पास युवक बना लुटेरा

➡️लखनऊ- 24 घंटे में लूट की घटना का हुआ खुलासा, आरोपी रोहित,हर्ष वर्धन को किया गिरफ्तार, पुलिस ने लूटे गए 3 मोबाइल,स्कूटी बरामद की, बांसमण्डी पॉलिटेक्निक चौराहे के पास से गिरफ्तारी, थाना विभूतिखंड, चिनहट थाने में दर्ज है मुकदमा

➡️लखनऊ- मुख्तार अंसारी के करीबी गुर्गों की संपत्ति कुर्क, गुर्गे राजन सिंह और उमेश सिंह की संपत्ति कुर्क, MI रसल कोर्ट में फोर्थ फ्लोर पर फ्लैट की कुर्की, बेतवा अपार्टमेंट में उमेश सिंह का फ्लैट भी कुर्क, मऊ प्रशासन के आदेश पर गैंगस्टर के तहत कार्रवाई

➡️लखनऊ- दबंगों ने नोटिस बोर्ड उखाड़ कर जमीन कब्जाई , DCP दक्षिणी ने कोर्ट के आदेश पर लगाया था बोर्ड , आरोपी मोती और बाबू ने बोर्ड उखाड़ फेंका, पीड़ित देवेंद्र ने उच्च अधिकारियों से की शिकायत, मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के खरेहना का ममला

➡️लखनऊ- बादशाहनगर में ट्रेन से कटकर युवक की मौत, बरौनी एक्सप्रेस ट्रेन पर चढ़ने के दौरान हादसा, महानगर थाने के बादशाहनगर स्टेशन की घटना

➡️लखनऊ- ई रिक्शा चोरी करने वाला चोर गिरफ्तार, आलमबाग पुलिस ने चोर को किया गिरफ्तार, तालकटोरा निवासी विजेंद्र सिंह चौहान अरेस्ट, गिरफ्तारी के दौरान चोरी का सामान बरामद

➡️रायबरेली- भीषण सड़क हादसा में दो लोगों की मौत, तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को कुचला, बाइक सवार 2 लोगों की मौत, 2 की हालत गंभीर, एक बाइक में चार लोग थे सवार, रक्षा बंधन के पर्व पर डिडौली जा रहे थे बाइक सवार , पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लिया, गुरबख्शगंज थाना क्षेत्र के बथुवा के पास की घटना

➡️मैनपुरी – दबंगों ने तहसील परिसर में घुसकर मचाया आतंक , दबंगों ने लेखपाल के आवास पर की मारपीट, अभिलेख लेने गए लेखपाल के पीछे घर पहुंचे थे दबंग, लेखपाल का आरोप दबंग आए दिन उसे देते थे धमकी, घटना से एक दिन पहले भी दी थी मारने की धमकी, भीड़ ने दो हमलावरों को पकड़ कर पुलिस को सौंपा, लेखपाल ने दबंगों के खिलाफ थाने में दी तहरीर, किशनी क्षेत्र के तहसील परिसर का मामला

➡️अयोध्या- भाई को राखी बांधने जा रही बहन की हुई मौत, सड़क दुर्घटना में बहन समेत भांजे की हुई मौत, पति के साथ राखी बांधने जा रही थी मृतका, बाइक में पीछे से वाहन ने मारी जोरदार टक्कर, पति व बेटी घायल, अस्पताल में किया गया भर्ती, पुलिस ने दुर्घटना कर भाग रहे वाहन को पकड़ा, नया घाट चौकी क्षेत्र के गोरखपुर सरयू पुल का मामला

➡️बरेली- बरेली के ओम सागर ने चांद पर खरीदी जमीन , पीएम और वैज्ञानिकों से प्रभावित होकर खरीदी जमीन, चंद्रयान 3 लैंडिंग से प्रभावित होकर खरीदी जमीन , ओम सागर ने खरीदी चांद पर एक एकड़ जमीन, बेटे के नाम पर खरीदी चांद पर 1 एकड़ जमीन, लूना सोसाइटी इंटरनेशनल ने ओम के नाम की रजिस्ट्री, बरेली के आंवला तहसील के शेखूपुर गांव का मामला

➡️बस्ती- सपा सदर विधायक महेंद्र नाथ यादव बैठे धरने पर, मेडिकल कॉलेज कैली में विधायक ने दिया धरना , मेडिकल कॉलेज की दुर्दशा को लेकर बैठे धरने पर, कैली मेडिकल कॉलेज की व्यवस्था पर उठाए सवाल, वार्ड बॉय के सहारे चल रहा पूरा मेडिकल कॉलेज- MLA, छात्र नेता की तबियत बिगड़ने पर अस्पताल में हुई था भर्ती , छात्र से मिलने पहुंचे थे विधायक महेंद्र नाथ यादव, प्रिंसिपल ने MLA को किया अस्वस्थ, स्टाफ पर होगी कार्रवाई

➡️फर्रुखाबाद – बीजेपी सांसद मुकेश राजपूत ने दी सफाई, बिजली विभाग के जेई को गाली देकर धमकाने का मामला , ग्रामीणों पर जेई ने दर्ज करवाई थी एफआईआर , बिजली विभाग नहीं कर पा रहा अपना काम, जेई पर भ्रस्टाचार का सांसद ने लगाया आरोप, बिजली विभाग के कुछ कर्मचारी वसूली में लिप्त- सांसद, बिजली विभाग के जेई होरी लाल अमृतपुर फीडर पर है तैनात

➡️हाथरस- सीएम कन्या सुमंगला योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र, DM अर्चना वर्मा, CDO साहित्य प्रकाश ने प्रमाण पत्र बांटे, पत्र वितरण के दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी भी मौजूद, महिला कल्याण अधिकारी मोनिका गौतम भी रही मौजूद, प्रमाण पत्र पाकर योजना के लाभार्थियों के खिले चेहरे

➡️वाराणसी- छात्रा ने हॉस्टल में किया आत्महत्या का प्रयास , छात्रा ने हथेली काट कर आत्महत्या का प्रयास किया , सूचना पर मौके पर पहुंची हॉस्टल की वार्डन, वार्डन ने छात्रा को ट्रामा सेंटर में करवाया भर्ती ,, घटना से विश्वविद्यालय प्रशासन में मचा हड़कंप , परेशान छात्रा ने किया आत्महत्या का प्रयास, बीएचयू के न्यू पीएचडी गर्ल्स हॉस्टल का मामला

➡️प्रतापगढ़- बहन सम्मान उत्सव का हुआ आयोजन, रक्षा और नारी सम्मान का दिलाया संकल्प, MLA को राखी बांध बहनों ने मांगा आशीर्वाद, रेशम की डोरी में छिपा है भाई-बहन का प्यार- राजेंद्र मौर्य, MLA ने कार्यक्रम में महिलाओं को बांटा उपहार, लाध्यक्ष हरिओम मिश्रा, आनंद शिल्पी रहे मौजूद

➡️चित्रकूट- पिता ने शराब के नशे में बेटी के साथ दुष्कर्म मामला, पुलिस ने न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल किया था, विशेष लोक अभियोजक पॉक्सो तेज प्रताप सिंह ने कहा , कोर्ट ने दोनों पक्षों की बहस को सुना- तेज प्रताप सिंह, ‘महज़ 21 दिन के अंदर आरोपी पिता को सुनाई सजा’, ‘आरोपी पिता को आजीवन कारावास की सुनाई सजा’ , विशेष न्यायाधीश पॉक्सो VN पाण्डेय ने सुनाई सजा

➡️अयोध्या- नगर निगम के प्रवर्तन दल ने की बड़ी कार्रवाई, प्रवर्तन दल ने प्रतिबंधित पॉलीथीन की बरामद, सिंगल यूज पॉलीथीन की भारी मात्रा में बरामद, 3 ट्रक में लगभग 10 लाख की पकड़ी गई पॉलीथिन, प्रवर्तन दल ने अमर प्लास्टिक भंडार में की छापेमारी, थर्माकोल सिंगल यूज प्लास्टिक उत्पादों का मिला भंडार, प्रवर्तन दल ने गोदाम से जब्त किया 10 लाख का माल, गोदाम मालिक पर लगा 50 हजार रुपए का जुर्माना

➡️अयोध्या- अयोध्या में मंडल कारागार से तीन कैदी रिहा, सजा पूरी होने के बाद जमा नहीं किया था अर्थदंड, अर्थदंड जमा न होने के कारण जेल में थे तीन कैदी, स्वयंसेवी संस्था गोपाल दास एंड संस ने जमा किया जुर्माना, तीनों कैदियों का 17 हजार रुपए जुर्माना किया जमा

➡️बाराबंकी – सीएम ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया हवाई सर्वेक्षण, महादेवा ऑडिटोरियम में पीड़ितों से की मुलाकात, सरकार अब बाढ़ पीड़ितों के लिए करेगी समाधान- सीएम, पर्वतपुर, सरसंडा, जमका, खुज्जी गांवों का सर्वेक्षण किया, हवाई सर्वेक्षण करने के बाद पीड़ितों से भी की मुलाकात , ऑडिटोरियम में लोगों को राहत किट का वितरण किया

➡️बुलंदशहर- खनन माफियाओं ने पत्रकारों पर किया जानलेवा हमला, अवैध खनन की कवरेज करने को गए पत्रकारों पर हमला, जानलेवा हमले में एक पत्रकार हुआ गंभीर रूप से घायल, गांव में पहुंचकर पत्रकारों ने बचाई मुश्किल से अपनी जान, जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचकर की कार्रवाई, खनन करने की मशीन और एक ट्रैक्टर को किया सीज, थाना पहासू के गांव भैयापुर में चल रहा था अवैध खनन

➡️हरदोई- किसान के साथ मारपीट कर लुटेरे ने 1 लाख लूटे, किसान को मरणासन्न अवस्था में छोड़कर लुटेरे फरार, डाला चालक ने साथियों के साथ घटना को दिया अंजाम, पुलिस ने घायल किसान का अस्पताल में किया भर्ती, पीड़ित किसान ने मुख्यमंत्री से लगाई न्याय की गुहार, सीएम के आदेश पर 1 नामजद,1 अज्ञात पर केस दर्ज , संडीला कोतवाली क्षेत्र के मलेहरा के पास का मामला

➡️अमेठी- बिजली विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही आई सामने, लाइन ठीक करते समय करंट लगने से मजदूर की मौत, संविदा कर्मी लाइनमैन के साथ रहता था दिहाड़ी मजदूर, बिजली शटडाउन होने के बाद भी सप्लाई की गई चालू, मजदूर की मौत के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल, ग्रामीणों ने शव को पावर हाउस पर रखकर किया प्रदर्शन, जायस कोतवाली क्षेत्र के हथुवा पावरहाउस का मामला

➡️बलरामपुर- सीएम योगी आदित्यनाथ का आज दो दिवसीय दौरा, 4:40 बजे मां पाटेश्वरी पब्लिक स्कूल पहुंचेंगे सीएम, 4:50 बजे देवीपाटन मंदिर पर पहुंचेंगे सीएम योगी, देवीपाटन मंदिर में ही रात्रि विश्राम करेंगे सीएम योगी, सभी तैयारियां हुई पूरी जगह-जगह भारी पुलिस तैनात

➡️सम्भल -जिला अस्पताल में वकील के साथ मारपीट का मामला , भारी संख्या में अधिवक्ता पहुंचे जिला अस्पताल, अधिवक्ताओं का डॉक्टर के खिलाफ जमकर हंगामा, डॉ.चमन प्रकाश ने वकील के साथ की थी मारपीट, वकीलों ने जिला अस्पताल घेरा,जमकर की नारेबाजी, सम्भल के जिला अस्पताल का मामला

➡️प्रयागराज- 10वीं की छात्र के हत्या का मामला, खीरी इलाके में सामान्य हुए हालात, गांव में RAF, पीएसी के साथ पुलिस का पहरा, बहन से छेड़खानी के विरोध में हुई थी हत्या, चचेरे भाई की पीट पीट कर की गई थी हत्या, 2 समुदाय से जुड़ा मामला होने से बढ़ा तनाव, ग्रामीण सड़क पर कर रहे थे प्रदर्शन, खीरी इलाके का मामला

➡️बस्ती- बस्ती में कुएं में डूबकर युवक की हुई मौत, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को निकाला बाहर, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, स्थानीय लोगों ने प्रधान पर लगाया आरोप, कई बार कुएं को ढकने के लिए की थी शिकायत, वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के कंचनपुर गांव की घटना

➡️जालौन – भारत समाचार की खबर का असर , बिजली न आने पर बहन ने नहीं बांधी राखी, राखी न बांधने की खबर दिखाने पर कर्मचारी हुए अलर्ट, कर्मचारी मौके पर पहुंच कर बिजली सप्लाई शुरू की , पिछले 3 दिन से अंधेरे में रह रहे थे मोहल्लावासी,, गर पालिका परिषद के वार्ड न 2 का मामला

➡️हापुड़ -बार काउंसिल चेयरमैन आदिश अग्रवाल पहुंचे हापुड़, आदिश अग्रवाल ने वकीलों को संबोधित करते हुए कहा, वकीलों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर देशभर में आक्रोश , लाठीचार्ज करने वाले अफसरों पर की जाए र्रवाई- आदिश, अधिवक्ता शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर अपनी मांग को रखे- आदिश

➡️हापुड़- हापुड़ पहुंचे बार काउंसिल चेयरमैन शिवकुमार गौड़, शिवकुमार गौड़ ने वकीलों को संबोधित करते हुए कहा, ‘महिला अधिवक्ता के साथ हुई घटना पूर्ण रूप से गलत’, पुलिस अफसरों ने उल्टा मुकदमा दर्ज कर दिया- शिवकुमार, ‘दोषी अफसरों को सस्पेंड कर न्याय मिलना चाहिए’

➡️फर्रुखाबाद- कन्या सुमगला योजना के लाभार्थियों को मिला प्रमाण पत्र, केंद्र, प्रदेश सरकार महिलाओं, बहनों के लिए चला रही योजना, कन्याओं को इंटर कॉलेज की पढ़ाई तक मिलेंगे 15 हजार , सरकार नारी शक्ति का कर रही सम्मान बना रही आत्मनिर्भर , फतेहगढ़ कलेक्ट्रेट परिसर का मामला

➡️कानपुर देहात – चाचा भतीजे ने मिलकर युवक को जमकर पीटा, लाठी-डंडों से मारपीट में युवक के आई गंभीर चोटें, पीड़ित के मुताबिक़ जेब में पड़े 3 हजार भी छीने, पीड़ित ने पुलिस को हमलावरों के खिलाफ दी तहरीर, थाना सट्टी क्षेत्र के गांव रुरगांव की घटना

➡️जालौन- घर में घुसकर चोरों ने चोरी की घटना को दिया अंजाम, सोने-चांदी के आभूषणों के साथ 6 लाख रुपये किए पार, चोर चोरी की वारदात को अंजाम देकर हुए मौके से फरार, पीड़ितों ने पुलिस को दी घटना की जानकारी, जालौन कोतवाली क्षेत्र के ग्राम छानी खास का मामला

➡️सीतापुर- एसपी के निर्देश पर जनपद में शराब के खिलाफ अभियान, शराब माफियाओं के पर चला अलग-अलग क्षेत्र में अभियान, अवैध शराब बनाने वाले 23 अभियुक्त गिरफ्तार, 330 लीटर अवैध शराब के साथ अभियुक्त हुए गिरफ्तार

➡️बांदा- जिलाधिकारी कार्यालय पर सपा नेताओं का प्रदर्शन, महंगाई, बिजली कटौती मुद्दे पर देने आए थे ज्ञापन, विधायक विशंभर सिंह यादव सिटी मजिस्ट्रेट में बहस, सिटी मजिस्ट्रेट के बर्ताव से नाराज हुए सपा विधायक, सिटी मजिस्ट्रेट के बर्ताव पर सदन में करुंगा चर्चा- MLA

➡️मऊ-घोसी उपचुनाव प्रचार में उतरे यूपी बीजेपी अध्यक्ष,प्रदेश की जनता ने हमें बहुत आशीर्वाद दिया है-भूपेंद्र,घोसी उपचुनाव भी बीजेपी बड़े अंतर से जीतेगी-भूपेंद्र,समाजवादी पार्टी के पास कोई मुद्दा बचा नहीं-भूपेंद्र,मऊ जिले की जनता सब जानती है- भूपेंद्र चौधरी

➡️बदायूं – 2 बाइकों की आमने-सामने से भिड़ंत, 3 लोग घायल, मोड़ पर टकराई तेज रफ्तार मोटरसाइकिल, राहगीरों की सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस , पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को भेजा अस्पताल , हज़रतपुर थाना क्षेत्र के कैमी मोड़ पर हुआ हादसा

➡️बरेली- महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत, परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम कराये शव को जलाया, सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को अरेस्ट किया, प्रेम नगर क्षेत्र के राजेन्द्र नगर इलाके की घटना

➡️प्रतापगढ़- हापुड़ की घटना को लेकर वकीलों ने किया प्रदर्शन, अधिवक्ताओं के साथ हुई लाठीचार्ज को लेकर प्रदर्शन, पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए किया प्रदर्शन, राज्यपाल को संबोधित एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

➡️मैनपुरी- पुलिस ने पकड़ा चोरी के वाहनों का जखीरा, गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस ने दबोचा, 4 कार, 3 बाइक, 2 तमंचे समेत कारतूस बरामद, थाना करहल क्षेत्र के सिरसागंज रेलवे क्रॉसिंग की घटना

➡️बाराबंकी – नियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली सड़क के किनारे खाई में पलटी, नीचे दबने से चालक की मौत, साथी बाल बाल बचा, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, सुबेहा थाना क्षेत्र के नटवीरन बाजार का पूरा मामला

➡️सीतापुर- सराय नदी में नहाने गए 2 बच्चों की डूबने से मौत, डूबने की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, एक बच्चे का मिला शव, एक बच्चा लापता, मौके पर पहुंचे पर परिजन रो रो कर बुरा हाल, थाना रामकोट क्षेत्र के लक्ष्मणपुर गांव का मामला

➡️प्रयागराज- यूपी लोकसेवा आयोग से जुड़ी खबर, पीसीएस- J 2022 का परिणाम घोषित, 302 कैंडिडेट परीक्षा में सफल घोषित, टॉप 20 में 15 महिलाएं शामिल, इंटरव्यू के 48 घंटे में PCS-J 2022 का रिजल्ट जारी

➡️सोनभद्र- अज्ञात वाहन की टक्कर से भाई-बहन घायल, गम्भीर अवस्था में भाई वाराणसी रेफर, भाई के साथ राखी लेकर घर लौटते समय हादशा , रॉबर्ट्सगंज के हिनौता गांव के पास की घटना

➡️गाजियाबाद – चेंबर में घुसकर वकील की हत्या का मामला, पुलिस ने जीजा समेत 3 के खिलाफ दर्ज की FIR, पत्नी कविता चौधरी ने दर्ज कराई एफआईआर, सिहानी गेट थाने में दर्ज हुई एफआईआर

➡️हमीरपुर- अज्ञात कारणों के चलते युवक ने की आत्महत्या, युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर की आत्महत्या, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, सुमेरपुर क्षेत्र के इंगोहथा रेलवे स्टेशन का मामला

➡️बलिया- जान जोखिम में डालकर भक्त मना रहे झंडा जुलूस, हाथों में बिजली के तारों को हटाते हुए वीडियो वायरल, प्रशासन बेखबर, बिजली कर्मचारी मौके पर मौजूद नहीं, कोतवाली थाने अंतर्गत मनाया जाता है महावीर जुलूस

➡️उन्नाव- नगर पालिका में धरने पर बैठे सभासद, बोर्ड बैठक और टेंडर न होने से परेशान, पालिका गंगाघाट के गेट पर धरने पर बैठे, गंगाघाट नगर पालिका का मामला

➡️बलरामपुर-, 2 दिवसीय दौरे पर सीएम योगी पहुंचे बलरामपुर, मां पाटेश्वरी पब्लिक भवनियापुर हेलीपैड पर पहुंचे, देवीपाटन मंदिर में ही सीएम करेंगे रात्रि विश्राम

➡️फिरोजाबाद- पुरानी रंजिश में 2 युवकों को मारी गई गोली, दोनों लोगों की हालत गंभीर, अस्पताल में भर्ती, फिरोजाबाद जिले के थानां नसीरपुर के गांव का मामला

➡️सुल्तानपुर- संदिग्ध हालत में किशोरी की हुई मौत, छप्पर में फंदे से लटकता मिला शव, गोसाईगंज थाने के कलखुरा का मामला

➡️झांसी- बस स्टैंड पर खाद्य विभाग की टीम का छापा, छापेमारी में 1 कुंटल मावा ऑटो टैक्सी में पकड़ा, खाद्य विभाग जगह-जगह कर रहा है छापेमारी

➡️मऊ- राज्यमंत्री दानिश आज़ाद घोसी में कर रहे प्रचार, अल्पसंख्यक समाज के बीच घोसी बाजार पहुंचे, भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह को जीताने की अपील

➡️सोनभद्र- विकास प्राधिकरण के जेई का वीडियो हुआ वायरल, मेज पर पैर रखकर बात करते दिखे जेई सतीश शर्मा, शक्तिनगर विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण पिपरी के पद पर है तैनात, कवरेज करने गए पत्रकारों से की थी बदतमीजी, पत्रकारों के सामने मेज पर पैर चढ़ा कर की बात

➡️चमोली- मंत्री सतपाल महाराज ने थराली का भ्रमण किया, थराली मोटरपुल का मंत्री सतपाल ने किया निरीक्षण, 3 माह से बड़े वाहनों के प्रतिबंधित है थराली पुल, पिंडर नदी में बन रही झील का भी निरीक्षण किया, पुल के क्षतिग्रस्त भाग का निर्माण कराए निर्देश दिए

➡️देहरादून- पूर्व वन मंत्री हरक रावत की बढ़ सकती है मुश्किलें , हरक सिंह रावत से विजिलेंस टीम ने की पूछताछ, कॉर्बेट की पाखरो रेंज के मामले में पूछताछ की गई, हरक सिंह रावत के बेटे के प्रतिष्ठान पर छापेमारी की, पाखरो रेंज में 215 करोड़ रुपए के घोटाले का मामला, मीरावती फिलिंग स्टेशन नेपाली फार्म में भी छापा

➡️देहरादून- ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर पुलिस ने कसी कमर, मैजिक,सिटी बस चालकों की मनमानी पर लगेगी लगाम, यातायात पुलिस अब उन्हें यूनिक आईडी देने वाली है, ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन पर चालक की होगी पहचान, बिना लाइसेंस वाहन संचालन पर भी लगाम लगेगी

➡️हल्द्वानी- हल्द्वानी में चोरी की लगातार बढ़ रही घटनाएं , अब चोरों ने रिटायर्ड SDM के घर को निशाना बनाया, चोर घर में रखी ज्वैलरी और कैश पर हाथ साफ किया, घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस, घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की

➡️देहरादून- राजधानी देहरादून में डेंगू ने अपने पैर पसारे, शहर में हाहाकार मचा,कई लोगों की हो चुकी मौत, नगर निगम की नाकामयाबी भी अब सामने आई, शहर के लोग नगर निगम के बाहर प्रदर्शन कर रहे

➡️रुद्रपुर- युवक की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, 2 भाइयों समेत 3 आरोपियों की गिरफ्तारी, रुपयों के लेनदेन में हुई थी यशवंत की हत्या, आरोपियों से घटना में इस्तेमाल चाकू बरामद, पंतनगर थाना क्षेत्र के टांडा जंगल का मामला
————————————————————————————
——————————————

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *