दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, “सिटिंग CM को गलत तरीके से गिरफ्तार किया गया। ED का इस्तेमाल करके ऐसे तो ये कोई भी सरकार गिरा देंगे… इनकी पूरी कोशिश सरकार गिराने की थी लेकिन JMM के विधायक टूटे नहीं… देश के अंदर जो तानाशाही चल रही है, ED का इस्तेमाल कर जो सरकार को गिराया जा रहा है, यह देश के लिए सही नहीं है।”
दिल्ली। कांग्रेस को एक अच्छा विपक्ष बनने का बहुत बड़ा अवसर मिला और 10 साल कम नहीं होते। लेकिन 10 साल में उस दायित्व को निभाने में भी वे पूरी तरह विफल रहे। जब वे खुद विफल हो गए तो विपक्ष में और भी होनहार लोग हैं उन्हें भी उभरने नहीं दिया..एक ही प्रोडक्ट बार-बार लॉन्च करने के चक्कर में कांग्रेस की दुकान पर ताला लगाने की नौबत आ गई है…”
➡लखनऊ- तत्कालीन SDM बीकेटी ज्योत्सना यादव पर मुकदमा,हाईकोर्ट लखनऊ बेंच के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा,2017 में तत्कालीन एसडीएम थी ज्योत्सना यादव,तत्कालीन तहसीलदार BKT पर मुकदमा दर्ज हुआ,वकील कल्लन, सुशील रावत, कुंवर बहादुर पर केस,बिल्डर जयप्रकाश शुक्ला, तत्कालीन SSI गिरीश चंद्र पर केस,SI भूपेंद्र सिंह थाना BKT समेत अन्य पर मुकदमा दर्ज,कई गंभीर धाराओं में बीकेटी थाने में मुकदमा दर्ज.
➡लखनऊ- बैतापुर CHC प्रभारी डॉ धीरेंद्र चौहान पर गंभीर आरोप,डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने जांच के आदेश दिए,देवरिया CMO को 3 दिन में जांच रिपोर्ट सौंपने होगी,ड्यूटी के दौरान नशे में मिले थे डॉ धीरेंद्र चौहान,प्रकरण को डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने गंभीरता से लिया,डिप्टी CM ने डॉ.धीरेंद्र चौहान को हटाने की संस्तुति की.
➡लखनऊ- डीसीपी सेंट्रल रवीना त्यागी का बयान,CUG नंबर हैक होने के मामले में FIR दर्ज की गई-DCP,टेक्नोलॉजी के जरिए इसका तोड़ निकालेंगे- डीसीपी,’साइबर क्राइम में अवेरनेस सबसे अच्छा माध्यम है’,1930 साइबर हेल्प लाइन नंबर बनाया गया है-DCP.
➡वाराणसी- BHU में डॉक्टर के साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म मामला,वेद शास्त्र के दो छात्रों ने किया अप्राकृतिक दुष्कर्म,शिकायत पर पुलिस ने दो छात्रों को किया गिरफ्तार,डॉक्टर को दोस्त के इलाज के लिए बुलाया था हॉस्टल,एप्प के जरिए से आरोपी ने डॉक्टर से किया था संपर्क,रुईया हॉस्टल में अप्राकृतिक दुष्कर्म कर बनाया वीडियो,वीडियो वायरल न करने की शर्त पर मांगे 60 हजार,दोबारा रंगदारी मांगने पर डॉक्टर ने की शिकायत,लंका थाना क्षेत्र के बीएचयू के रुईया हॉस्टल का मामला.
➡गोरखपुर- STF यूनिट गोरखपुर को मिली सफलता,निरीक्षक सत्यप्रकाश सिंह के नेतृत्व में सफलता,सरकारी नौकरी कर रहे फर्जी शिक्षक को पकड़ा,कूटरचित दस्तावेज के सहारे प्राप्त की थी नौकरी,अभियुक्त धर्मेंद कुमार को किया गया गिरफ्तार,कंपोजिट विद्यालय वीरपुर भलुअनी से हुई गिरफ्तारी.
➡श्रावस्ती- पिता की हत्या के आरोपी बेटे को पुलिस ने पकड़ा,पुलिस ने माल्ही चौराहे के पास से किया गिरफ्तार,पुलिस ने आरोपी के पास से आलाकत्ल किया बरामद,2 दिन पहले बेटे ने डंडे से मारकर की थी पिता की हत्या,बहन की तहरीर पर हत्यारे भाई पर दर्ज हुआ था केस,जमीन बेचने के विवाद में बेटे ने की थी पिता की हत्या,मल्हीपुर थाना क्षेत्र के बढई गांव में हुई थी घटना.
➡अलीगढ़- हरदुआगंज में दबंगों की दबंगई आई सामने,थाने के सामने से फायरिंग करते हुए निकले दबंग,ग्रेटर अलीगढ़ कॉलोनी में झगड़े के बाद फायरिंग,कई बाइकों पर दबंगों ने निकलते हुए फायरिंग की,फायरिंग की घटना के बाद इलाके में फैली दहशत,हरदुआगंज थाने के सामने कस्बे की घटना.
➡बुलन्दशहर- बुलन्दशहर में वृद्धा से दो बदमाशों ने की लूट,कानों के कुंडल, 4000 रुपए लूटकर हुए फरार,घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची,घरों पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है पुलिस,नगर कोतवाली क्षेत्र की मानसरोवर कॉलोनी की घटना.
➡दिल्ली- सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर किया पोस्ट,झारखंड मुख्यमंत्री चंपई सोरेन को बधाई दी,चंपई सोरेन ने विश्वास मत हासिल किया-केजरीवाल,बीजेपी की तमाम साजिशों को धराशायी किया-केजरीवाल,हेमत सोरेन जी को बधाई और शुभकामनाएं-केजरीवाल,’हेमंत जी और चंपई सोरेन ने साहस के साथ लड़ाई लड़ी’.
➡दिल्ली- मुरादाबाद डीएम की पत्नी का बैग हुआ गायब,दिल्ली से एयर इंडिया फ्लाइट से जा रही थी हैदराबाद,इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर DM की पत्नी का बैग गायब,बैग में कैश ज्वैलरी समेत करीब 15 लाख का सामान था,चेकिंग में कर्मचारियों ने बैग लेकर एक रसीद दी थी,हैदराबाद पहुंचने पर डीएम की पत्नी को नहीं मिला बैग,सिविल लाइंस थाने में धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया,एयर इंडिया कंपनी और एयरपोर्ट कर्मी पर केस दर्ज.
➡दिल्ली- सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर किया पोस्ट,सामाजिक परिवेश में किन्नर समाज की उपेक्षा-केजरीवाल,ऐसा नहीं होना चाहिए, वे भी इंसान हैं- केजरीवाल,उन्हें भी बराबर के अधिकार हैं- अरविंद केजरीवाल,दिल्ली की बसों में किन्नर समाज को फ्री सफर-केजरीवाल,जल्द इसे कैबिनेट से पास कर लागू किया जाएगा-केजरीवाल,इस फैसले से किन्नर समाज को फायदा होगा-केजरीवाल.
————————————————————————————
——————————————