*ED का डर दिखाकर 36 लाख ठगे -*
यूपी के मुजफ्फरनगर जिले में मेडिकल कॉलेज है। यहां के CMS कीर्तिगिरी गोस्वामी को एक फोन आया। कहा कि वो लखनऊ पुलिस से बोल रहे हैं। उनके खाते से अनाधिकृत लेनदेन हुआ है। इसके बाद डॉक्टर के वॉट्सएप पर ED का फर्जी वारंट भेज दिया। जेल भेजने की धमकी देकर फ्रॉड गैंग ने डॉक्टर से 36.88 लाख रुपए ठग लिए।
T20 वर्ल्ड कप 2024 के मैचों का भारत में सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा, इसके अलावा भारत के मैचों के अलावा सेमीफाइनल और फाइनल मैच का लाइव प्रसारण DD स्पोर्ट्स चैनल पर भी होगा। वहीं सभी मैचों का डिजिटल प्लेटफॉर्म पर सीधा प्रसारण डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर किया जाएगा। भारत में मैचों की कॉमेंट्री इंग्लिश और हिंदी के अलावा तमिल, तेलगू और कन्नड भाषा में भी की जाएगी। वहीं पाकिस्तान में टी20 वर्ल्ड कप के मैचं का सीधा प्रसारण PTV और TEN Sports पर किया जाएगा, जबकि डिजिटल प्लेटफॉर्म पर इसका प्रसारण Tamasha App पर होगा। वहीं मेजबान देश अमेरिका के अलावा कनाडा में इस मेगा इवेंट के मैच फैंस WILLOW TV पर देख सकेंगे। श्रीलंका में T20 वर्ल्ड कप के मैचों का सीधा प्रसारण महाराजा टीवी पर किया जाएगा, जिसमें TV 1, सिरासा और शक्ति टीवी पर भी मैच आएंगे, इसके अलावा उनकी बेवसाइट पर मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी, जिसमें श्रीलंकाई फैंस पहली बार सिहानहले कॉमेंट्री में मैचों का लुत्फ उठा पाएंगे जो सिर्फ श्रीलंका के मैचों के लिए होगी और इसे महाराजा TV पर दिखाया जाएगा। वहीं UAE में मौजूद फैंस T20 वर्ल्ड कप के मैच स्टार्जप्ले पर देख सकते हैं, जिसमें ब्रॉडकास्ट कवरेज क्रिकलाइफ मैक्स और क्रिकलाइफ मैक्स 2 पर होगी। वेस्टइंडीज में मैचों का लाइव प्रसारण ESPN कैरेबियन चैनल पर किया जाएगा▪️
🏏🚾📡🎙️🖥️ ICC ने T20 वर्ल्ड कप 2024 को लेकर जारी की ब्रॉडकास्टर्स की लिस्ट , पूरी दुनियां क्रिकेट प्रसारण के लिए तैयार 🟡 ICC T20 वर्ल्ड कप के 9वें संस्करण को शुरू होने में अब कुछ घण्टे ही बचे हैं। टूर्नामेंट के इतिहास में पहली बार 20 टीमें हिस्सा लेने जा रही हैं, जिनको 5-5 के चार ग्रुपों में बांटा गया है। इस बार T20 वर्ल्ड कप वेस्टइंडीज और अमेरिका की संयुक्त मेजबानी में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें पहला मुकाबला 2 जून को भारतीय समयानुसार सुबह 6 बजे खेला जाएगा। वहीं ICC ने इस मेगा इवेंट को लेकर भी अपनी तैयारियों को लगभग पूरा कर लिया है, जिसमें उन्होंने अब वर्ल्ड के मैचों का सीधा प्रसारण भारत सहित अन्य देशों में किन चैनलों पर आएंगे , उसकी भी लिस्ट को जारी कर दिया है, जिसमें डिजिटल प्लेटफॉर्म की भी जानकारी दी गई है।
👤आर्यन दत्त – नीदरलैंड🔸
भारतीय मूल के खिलाड़ी ने 2021 में नीदरलैंड के लिए डेब्यू किया । 21 वर्षीय ऑफ स्पिनर दत्त नीदरलैंड्स अंडर-19 टीम से भी खेल चुके हैं। उन्होंने नीदरलैंड के लिए 38 वनडे और 11 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें क्रमशः 41 और 8 विकेट लिए। इसके अलावा 40 प्रथम श्रेणी मैचों में 44 विकेट भी लिए हैं। कैरेबियन में स्पिनरों की मददगार पिचों पर वह डच टीम के लिए अहम हो सकते हैं।
👤मिलिंद कुमार -USA 🔸
भारतीय घरेलू सर्किट में दिल्ली के लिए मिलिंद कुमार ने कुछ साल पहले खूब रन बनाए हैं। वह सिक्किम से भी खेले लेकिन चयनकर्ताओं को प्रभावित नहीं कर पाए। 33 वर्षीय बल्लेबाज अब विश्व कप में USA का प्रतिनिधित्व करेगा। मिलिंद ने 2011 में प्रथम श्रेणी में पदार्पण किया था। उनके नाम 2988 रन दर्ज हैं। वह 46 प्रथम श्रेणी मैचों में 9 शतक और 15 अर्द्धशतक लगा चुके हैं। इसी तरह USA के लिए वह 4 टी20 मैच में 27 रन बना चुके हैं। उम्मीद है कि मिलिंद टी20 विश्व कप में अपनी टीम के लिए अहम भूमिका निभाएंगे।
👤नवनीत धालीवाल – कनाडा🔸चंडीगढ़ में जन्मे नवनीत धालीवाल ने 2019 में कनाडा के लिए अपना T20I डेब्यू किया। धालीवाल ने अब तक कनाडा के लिए 7 ODI और 3 T20 I खेले हैं। ODI में उनके नाम पर 133 रन हैं। T 20 I में 36 से अधिक की औसत से उनके नाम 870 रन हैं और उन्होंने सबसे छोटे प्रारूप में 4 विकेट भी लिए हैं। धालीवाल T20 वर्ल्ड कप 2024 में कनाडा के लिए बल्ले से अहम सदस्य होंगे▪️
🏏 🚾🧔🏻♂👨🏻👳🏻♂️🙎🏻♂️ कई टीमों में भारतीय मूल के क्रिकेटर्स, कुछ मचा सकते हैं धमाल 🟡
T20 विश्व कप 2024 में पहली बार 20 टीमें देखने को मिलेंगी। मेजबान USA के रूप में पहली बार T20 विश्व कप में 3 टीमें भाग लेने के लिए तैयार हैं। नई टीमों के आगमन के साथ नई प्रतिभाएं भी सामने आ रही हैं जोकि इस बड़े टूर्नामेंट में अपनी योग्यता साबित करने के लिए उत्सुक होंगे। इस प्रतिभाओं में कई भारतीय मूल के खिलाड़ी भी शामिल हैं। USA टीम की कप्तानी भी भारतवंशी मोनाक पटेल कर रहे हैं। इसके अलावा कनाडा और युगांडा की टीमें में भी भारतीय मूल के खिलाड़ियों की भरमार है। नीदरलैंड और ओमान भी इससे अछूता नहीं है। आइए जानते हैं इस विश्व कप में भारतीय मूल के उन प्लेयरों के बारे में जो अन्य देशों का प्रतिनिधित्व करते हुए धमाका कर सकते हैं :
👤हरमीत सिंह – USA🔸
भारतीय-अमेरिकी क्रिकेटर का जन्म मुंबई में हुआ था। वह भारत के लिए घरेलू क्रिकेट खेल चुके हैं। वह ICC अंडर-19 विश्व कप के 2 संस्करणों में भारतीय टीम का हिस्सा रहे। बाएं हाथ के ऑलराउंडर ने इस साल की शुरुआत में USA की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के लिए पदार्पण किया। हरमीत ने अब तक अपने करियर में 6 टी20 मैच खेले हैं और उनके नाम 81 रन और छह विकेट हैं। उन्होंने 31 प्रथम श्रेणी मैचों में 87 विकेट भी लिए हैं और 733 रन बनाए हैं।
👤विक्रमजीत सिंह – नीदरलैंड🔸
जालन्धर के गांव में जन्मे विक्रमजीत ने नीदरलैंड क्रिकेट में सितंबर 2019 में डेब्यू किया था। वह नीदरलैंड की बल्लेबाजी लाइन-अप का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गए हैं। उन्होंने पिछले साल एकदिवसीय विश्व कप में भी टीम के लिए ओपनिंग की थी। 21 वर्षीय बाएं हाथ के बल्लेबाज ने अब तक नीदरलैंड के लिए 32 एकदिवसीय मैचों में 964 रन बनाए हैं और 14 टी20ई में उनके नाम 175 रन हैं।
T20 World Cup: ऋषभ पंत की कसक, अपने कदमों पर तो खड़ा हो गया हूं, पर इंडिया के लिए खड़ा होना बाकी है
भारतीय टीम T20 वर्ल्ड कप के लिए अमेरिका पहुंच चुकी है और न्यूयॉर्क में है . कई खिलाड़ियों का यह पहला वर्ल्ड कप है तो कई भारतीय खिलाड़ियों के लिए आखिरी वर्ल्ड कप भी साबित हो सकता है. शिवम दुबे जैसे कई खिलाड़ी वर्ल्ड कप में डेब्यू करने जा रहे हैं तो ऋषभ पंत के लिए यह वापसी का टूर्नाामेंट है. ऋषभ पंत करीब डेढ़ साल भारतीय टीम में वापसी कर रहे हैं. वे दिसंबर 2022 के बाद से इस टीम से बाहर हैं. सब जानते हैं कि एक्सीडेंट के चलते उन्हें क्रिकेट से दूर रहना पड़ा. पंत ने आईपीएल के जरिए क्रिकेट के मैदान पर तो वापसी की, लेकिन उनके मन में टीम इंडिया के लिए ना खेल पाने की कसक अब भी है. स्टार स्पोर्ट्स के एक वीडियो में उन्हें यह कहते सुना जा सकता है कि उस दिन से आज तक एक कसक अभी बाकी है. दिल के उस कोने में एक तड़प अभी बाकी है. अपने कदमों पर तो खड़ा हो गया, पर इंडिया के लिए अभी खड़ा होना बाकी है▪️
