कोलकाता: ED ने पश्चिम बंगाल के मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक को राशन वितरण में भ्रष्टाचार के कथित मामले में गिरफ्तार किया
लखनऊ – मकान खाली कराने को लेकर जमकर मारपीट, बिल्डर रिजवान और वकीलों के बीच विवाद,बिल्डर रिजवान के पक्ष के लोग रह रहे मकान में ,मकान खाली कराने को लेकर दोनों पक्ष भिड़े ,मकान खाली कराने पहुंचे वकीलों पर पीटा गया,लाठी डंडे से हमले एक महिला वकील भी घायल ,पुलिस की मौजूदगी में चले लात-घूंसे और डंडे ,नाराज वकील पहुंचे चौक कोतवाली, दी तहरीर
लखनऊ- नारी शक्ति वंदन अधिनियम कार्यक्रम में भूपेंद्र चौधरी, उत्तरी विधानसभा में आयोजित किया गया सम्मेलन, चुनाव में एक तिहाई सीटों पर महिलाओं को टिकट-भूपेंद्र, 33% सीट महिलाओं के लिए आरक्षित की जाएंगी-भूपेंद्र, लोकसभा में महिला सांसदों की संख्या 181 होगी-भूपेंद्र, अभी लोकसभा में महिला सांसदों की संख्या 82 है-भूपेंद्र.
➡️लखनऊ- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने जारी किया बजट, महोबा में 200 बेड का अस्पताल,ट्रॉमा सेंटर बनेगा-ब्रजेश, भवन निर्माण के लिए डिप्टी सीएम ने जारी किया बजट, बुंदेलखंड के हजारों मरीजों को मिलेगा लाभ- ब्रजेश, 13455.06 लाख रुपए की लागत से होगा निर्माण-ब्रजेश, अधिकारियों को अविलंब निर्माण कार्य शुरु कराने के निर्देश.
➡️लखनऊ- अन्तर्राष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष-2023 के उपलक्ष्य में कार्यक्रम, यूपी पुनरुद्धार कार्यक्रम में ‘श्री अन्न महोत्सव’ कल,27 से 29 अक्टूबर तक महोत्सव,राज्यस्तरीय श्री अन्न प्रदर्शनी ,कार्यशाला का शुभारंभ करेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, सुबह 11 बजे इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में होगा कार्यक्रम.
➡️अयोध्या- पीएम मोदी 22 जनवरी को पहुंचेंगे अयोध्या, प्राण प्रतिष्ठा के मुख्य यजमान होंगे पीएम मोदी,श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने दिया निमंत्रण ,राम मंदिर से पहले बन रहा परकोटे का मुख्य द्वार ,मुख्य द्वार के नीचे बन रहा 200 मीटर लंबा टनल,देश की कंपनी हैवल्स कर रही लाइटिंग का कार्य ,एक रंग के लाइटिंग में दिखाई देगा भव्य राम मंदिर ,मंदिर में अंडर ग्राउंड केविलिंग का किया जा रहा कार्य ,फर्श में लगाया जा रहा सफेद संगमरमर के पत्थर, राम मंदिर निर्माण की अपडेट वीडियो आई सामने.
➡️हापुड़ – धान के पुलों से भरी ट्रैक्टर ट्राली में लगी आग, धान पुलों से भरी ट्राली आग में जलकर हुई खाक, विद्युत लाइन की चपेट में आने से लगी आग,लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू , कपुरपुर क्षेत्र के गांव सपनावत के पास का मामला.
➡️मुजफ्फरनगर- चरथावल थाने में प्रधानों का धरना प्रदर्शन, प्रधानों पर व्यक्ति ने की थी अभद्र टिप्पणी, प्रधानों की शिकायत पर नहीं हुई सुनवाई,पुलिस पर भी अभद्रता करने का आरोप , थाने में दो दर्जन गांव प्रधान धरने पर बैठे, मुजफ्फरनगर के चरथावल थाने का मामला.
➡️अमेठी- किशोरी की आग में झुलसकर मौत का मामला, पीड़ित परिजनों की तहरीर पर दर्ज हुआ मुकदमा ,5 नामजद और 3 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज , शुक्लबाजार थाने के शुक्लबाजार कस्बे का मामला
➡️दिल्ली- इनकम टैक्स विभाग में बड़े पैमाने पर तबादले, एडिशनल डायरेक्टर ध्रुव पुरारी सिंह का केरल तबादला, लखनऊ इन्वेस्टिगेशन विंग में तैनात थे ध्रुव पुरारी सिंह.
➡️दिल्ली- रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर अवधेशानंद गिरि का बयान, पूरा देश आनंदित है अल्हादित है- अवधेशानंद, राम मंदिर में भगवान विराजमान होने वाले है- अवधेशानंद
➡️दिल्ली- असम के सीएम हेमंत बिस्वा सरमा को नोटिस, भारत चुनाव आयोग ने CM असम को नोटिस भेजा, आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर नोटिस भेजा, सांप्रदायिक भाषण के खिलाफ नोटिस भेजा गया,m कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को भी नोटिस भेजा.
➡️लखनऊ- 31 अक्टूबर को होगी सपा की बड़ी बैठक, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुलाई बैठक, 2024 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर होगी बैठक,उत्तर प्रदेश राज्य कार्यकारिणी की बुलाई बैठक , 31 अक्टूबर को सुबह 9.30 बजे से होगी बैठक.
➡️अयोध्या: रामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री का बयान, राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होगी- चंपत, पीएम नरेंद्र मोदी ने निमंत्रण स्वीकार किया- चंपत, RSS प्रमुख मोहन भागवत भी पूजन में होंगे शामिल, देश के सभी पूजा पद्धति के 4000 संत होंगे शामिल, 22 जनवरी को 12 बजे से 12:45 के बीच प्राण प्रतिष्ठा
➡️गाजीपुर- गैंगस्टर मामले में मुख्तार अंसारी दोषी करार, MP-MLA कोर्ट ने मुख्तार को दोषी करार किया,मुख्तार अंसारी पर अभी सजा का एलान नहीं ,हत्या और हत्या के प्रयास का था मामला ,2009 में कपिलदेव सिंह की हुई थी हत्या ,मीर हसन ने हत्या के प्रयास का केस दर्ज कराया था ,2010 में दोनों मामलों को मिलाकर बना था गैंगचार्ट , करंडा थाने में मुख्तार पर दर्ज था गैंगस्टर का मामला.
➡️कानपुर- खेत में काम कर रही दम्पति में हुआ आपसी विवाद,पति ने पत्नी पर धारदार हथियार से किया हमला ,खेत में पत्नी को मृत समझकर पति हुआ फरार ,लोगों ने पुलिस,घायल महिला के परिजनों को दी सूचना ,पुलिस ने घायल महिला को पहुंचाया अस्पताल,मामले की जांच कर आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस , रेउना थाना क्षेत्र के रठीगांव का मामला.
➡️दिल्ली- दिल्ली सरकार तीर्थ यात्रा स्पेशल ट्रेनें चला रही, 80वीं ट्रेन को द्वारकाधीश धाम के लिए रवाना हुई, ट्रेन में लगभग 780 तीर्थयात्री यात्रा का लाभ उठाएंगे .
➡️काशीपुर- पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का बयान, जाति के आधार पर जनगणना की जाए- रावत , देश में माइक्रो प्लानिंग की आवश्यकता है- रावत, ‘ताकि हम हर जाति के निचले तबके तक पहुंच सकें’, हर जाति के अंदर ऐसे वंचित व्यक्ति हैं- हरीश रावत , जिन तक विकास की रोशनी नहीं पहुंच पाई है- रावत, जिनको हम बराबर का भागीदार नहीं बना पाए है- रावत .
➡️देहरादून- सीएम पुष्कर धामी ने चेन्नई में किया रोड शो,चेन्नई रोड शो में 10150 करोड़ के एमओयू किए ,हेल्थकेयर, फार्मा, एनर्जी सेक्टर से जुड़े एमओयू ,विभिन्न उद्योग समूहों के साथ किया करार ,हेलीपोर्ट एंव ऊर्जा क्षेत्र में रिफेक्स ग्रुप से 500 करोड़, एरोमा पार्क हेतु ईन्फ्ला मोवी ग्रुप के साथ 250 करोड़,टूरिज्म सेक्टर में मिलटेक्स ग्रुप के साथ 100 करोड़ ,सर्वोदय ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल से 1 हजार करोड़ , TPCI के साथ 200 करोड़ रुपए के एमओयू किए.