*EVM को अनलॉक करने के लिए कोई OTP नहीं लगता, अफवाह फैलाई जा रही है- चुनाव आयोग*
Update… Mumbai/ New Delhi..
“EVM मशीन में किसी तरह के OTP की जरूरत नहीं पड़ती. EVM किसी भी बाहरी तरीके से किसी भी डिवाइस या कंप्यूटर से जोड़ा नहीं जा सकता”.
लेकिन जिला निर्वाचन अधिकारी मुंबई सब अर्बन डिस्ट्रिक्ट ने स्वीकार किया है कि शिवसेना उम्मीदवार का भतीजा मोबाइल फोन लेकर काउंटिंग सेंटर के भीतर था. इस पर मुकदमा लिखा दिया गया है. लेकिन वो मोबाइल लेकर क्यूं गया और उसको किसी ने रोका क्यूं नहीं इस पर फिलहाल कोई जवाब नहीं आया…
