HM अमित शाह एडिटेड वीडियो मामला- दिल्ली पुलिस ने तेलंगाना के CM को एक मई को पूछताछ के लिए बुलाया !

*दिल्ली-*

HM अमित शाह एडिटेड वीडियो मामला-

दिल्ली पुलिस ने तेलंगाना के CM को एक मई को पूछताछ के लिए बुलाया !!

इस मामले में तेलंगाना के पाँच लोगों को चिन्हित किया गया है,इन्हें भी दिल्ली पुलिस तलब करेगी !!

****

*✅शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*

👇🏻
*=============================*

*1* ‘मैं कांग्रेस के इरादे पूरे नहीं होने दूंगा’, कर्नाटक में पीएम मोदी बोले- ये लोग देश में धर्म आधारित आरक्षण लाने की बना रहे योजना

*2* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा,’कांग्रेस पार्टी ने कर्नाटक को भी अपनी लूट का एटीएम बना लिया है। इतने कम समय में ही इन लोगों ने कर्नाटक का सरकारी खजाना खाली कर दिया है

*3* मोदी बोले- कांग्रेस ने कर्नाटक को लूट का ATM बनाया, ये एक सेकेंड में गरीबी हटाने का दावा करते हैं; 60 साल सरकार थी, क्यों नहीं हटाया

*4* राहुल बाबा शर्म करो, झंझारपुर में गरजे अमित शाह; घमंडिया की सरकार बनी तो PM की कुर्सी बांट लेंग

*5* मध्यप्रदेश में भी ‘सूरत कांड’, इंदौर के कांग्रेस उम्मीदवार अक्षय कांति बम ने नामांकन वापस लिया; BJP में शामिल

*6* मंत्रालय की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी, गृहमंत्री अमित शाह की फर्जी वीडियो का मामला

*7* हेमंत सोरन को राहत नहीं, चुनाव प्रचार के लिए जेल से नहीं आ पाएंगे बाहर, सुप्रीम कोर्ट ने 6 मई तक टाली सुनवाई

*8* सुनीता कर सकेंगी पति केजरीवाल से मुलाकात, तिहाड़ प्रशासन ने मान ली बात; दो और नेता भी जाएंगे

*9* छत्तीसगढ़ में सड़क हादसा, 9 की मौत, खड़े ट्रक में जा घुसी पिकअप; मरने वालों में 5 महिलाएं और 3 बच्चों में 2 जुड़वा बहनें

*10* संदेशखाली केस CBI को सौंपने पर जुलाई में सुनवाई होगी, सुप्रीम कोर्ट बोला- कुछ लोगों के निजी हितों को बचाने राज्य सरकार ने याचिका क्यों लगाई

*11* पंजाब: कांग्रेस ने चार और उम्मीदवारों का किया एलान, लुधियाना से लड़ेंगे पंजाब प्रधान, पंथक सीट पर हिंदू चेहरा

*12* अश्लील वीडियो मामले में पूर्व PM देवेगौड़ा के पोते की बढ़ी मुश्किलें, पार्टी में उठे विरोध के स्वर

*13* अमित शाह एडिटेड वीडियो केस- तेलंगाना CM को समन, दिल्ली पुलिस ने रेवंत रेड्डी को 1 मई को बुलाया; BJP-गृह मंत्रालय ने शिकायत की थी

*14* सेंसेक्स 941 अंक की तेजी के साथ 74,671 पर बंद, निफ्टी में भी 223 अंक की बढ़त रही, IREDA का शेयर 6.50% चढ़ा
*=============================*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *