ICC विश्व कप: भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने अपना 49वां वनडे शतक बनाकर सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी की।
*लोकतंत्र को मजबूत बनाने अमरकंटक के रामघाट में आयोजित हुआ स्वीप दीपोत्सव*
*मतदान करने और कराने का लिया गया संकल्प*
अनूपपुर (मध्य प्रदेश राजेश शिवहरे)05 नवम्बर 2023/ लोकतंत्र को मजबूत बनाने मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन में शत प्रतिशत मतदान के लिए मतदाताओं को प्रोत्साहित करने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष वशिष्ठ के मार्गदर्शन में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी व नोडल अधिकारी स्वीप तन्मय वशिष्ठ शर्मा के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता अभियान (स्वीप) के तहत शनिवार की संध्या में मां नर्मदा के उद्गम पवित्र नगरी अमरकंटक के रामघाट में शासकीय अधिकारियों-कर्मचारियों संग 1500 से ज्यादा छात्र-छात्राओं, खिलाड़ियों द्वारा स्वीप दीपोत्सव मनाया गया दीप से दीप जलाकर अमरकंटक- अनूपपुर- देगा वोट- 17 नवंबर प्रदर्शित किया गया था रंगोली के द्वारा भारत निर्वाचन आयोग के लोगो बनाया गया था। ऐसा लग रहा था जैसे दीप का प्रकाश प्रत्येक मतदाता को लोकतंत्र के महात्यौहार 17 नवंबर 2023 को संपन्न होने जा रहे मतदान में प्रातः 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान केन्द्र पहुंचकर अपने अमूल्य मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित कर रहें हो। इस अवसर पर मतदान करने और अन्य मतदाताओं को प्रेरित करने का संकल्प भी प्रतिभागियों द्वारा व्यक्त किया गया।