अमरोहा, उत्तर प्रदेश: पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, “2024 का लोकसभा चुनाव देश के भविष्य का चुनाव है। इस चुनाव में आप का एक एक वोट भारत के भाग्य को सुनिश्चित करने वाला है। भाजपा गांव, गरीब के लिए बड़े विजन और बड़े लक्ष्यों के साथ आगे बढ़ रही है। लेकिन INDI गठबंधन के लोगों की सारी शक्ति गांव, देहात को पिछड़ा बनाने में लगती है। इस मानसिकता का सबसे बड़ा नुकसान अमरोहा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश जैसे क्षेत्रों को उठाना पड़ा है।”
♦️मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय उत्तर प्रदेश
लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024
प्रथम चरण (19 अप्रैल 2024) का मतदान प्रतिशत
प्रात: 9:00 बजे
उत्तर प्रदेश के 8 निर्वाचन क्षेत्र का मतदान प्रतिशत 12.66%
01- सहरानपुर- 16.49%
02- कैराना- 12.45%
03- मुजफ्फरनगर- 11.31%
04- बिजनौर- 12.37%
05- नगीना(अ0जा0)- 13.91%
06- मुरादाबाद- 10.89%
07- रामपुर- 10.66%
26- पीलीभीत- 13.36 %