Jci queen of jhansi के तत्वाधान में आज 18 जुलाई को चार्टर प्रेसिडेंट बेबी नाज़ तथा प्रेसिडेंट विनीता श्रीवास्तव की अध्यक्षता में एक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें 21जुलाई रविवार को होने वाले कार्य क्रम परंपरा exibition के बारे, कार्य क्रम को किस तरह और प्रभाव शाली बनाया जाए जिससे अधिक से अधिक लोगों तक ये कार्य क्रम पहुँच सके इस बारे में विचार विमर्श किया गया.. इस अवसर पर चार्टर प्रेसिडेंट बेबी नाज़, ipp मीनू चावला, प्रेसिडेंट विनीता श्रीवास्तव, सारिका जैन, कविता जैन, रश्मि श्रीवास्तव, जौली खान आदि सदस्य उपस्थित रहे अन्त में सचिव संजना जैन ने सबका आभार व्यक्त किया