*दिल्ली- JDU महासचिव केसी त्यागी का बड़ा बयान*
UCC पर सभी राज्यों से बातचीत हो
अग्निवीर स्कीम की समीक्षा की जाए
हम वन नेशन वन इलेक्शन के साथ
UCC पर सभी राज्यों के विचार सुने जाएं
अग्निवीर का चुनाव में असर देखने को मिला
*दिल्ली: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, ” खुशी की बात है कि इस बार विपक्ष मजबूत होगा। इस बार विपक्ष की आवाज नहीं दबेगी। ऐसे कई महत्वपूर्ण प्रश्न हैं जो जनता के सामने प्रस्तुत किए गए – सबसे बड़ा प्रश्न अग्निवीर की नौकरी का है। समाजवादी पार्टी कभी भी अग्निवीर व्यवस्था को स्वीकार नहीं कर सकती है…”*