नई दिल्ली 10 जून जेईई एडवांस का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है इस परीक्षा में गोयल ने पहला स्थान हासिल किया है वही मीनल ने फीमेल में टॉप किया है।
IIT कानपुर में एडवांस परीक्षा का परिणाम आज घोषित कर दिया है इस परीक्षा के परिणाम घोषित होने के बाद आईआईटी एनआईटी की परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए रास्ता साफ हो गया है। इस परीक्षा में 155 158 उम्मीदवारों ने भाग लिया जिसमें से 18 38 अधिक छात्र सफल हुए हैं।
परीक्षा में पंचकुला रिजन के प्रणव गोयल ने पहला स्थान हासिल किया है. उन्हें 360 में से 337 अंक मिले हैं.
– दूसरे स्थान पर कोटा के साहिल जैन और तीसरे स्थान पर दिल्ली के कलश गुप्ता रहे हैं.
– ओबीसीएनसीएल में विजयवाड़ा की मवूरी सिवा कृष्णा मनोहर, एससी में कोटा के आयुष कदम, एसटी में हैदराबाद के जटोथ शिव तरुण ने पहला स्थान हासिल किया है.
– दिव्यांग कैटेगरी में पटियाला के मनन गोयल ने पहले स्थान पर कब्जा किया है.
इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार इस जेईई मेन में दिल्ली टॉप करने वाले सिमरप्रीत सिंह ने पूरे देश में 75वीं रैंक हासिल की है और उन्हें 279 अंक हासिल हुए हैं.