Jhansi: क्षत्रियों को भी जातिगत आरक्षण चाहिए: सत्येन्द्र पाल

महाराणा प्रताप एवं बुंदेलखंड केसरी छत्रसाल की जयंती पर याद किया गया

झांसी।** आज अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा द्वारा महाराणा प्रताप एवं महाराजा छत्रसाल की जयंती समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन श्री रघुराज सिंह इंटर कॉलेज, झांसी में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश प्रभारी अजय कुमार सिंह ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर सत्येन्द्र पाल सिंह उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथियों में रामस्वरूप सिकरवार और देवेंद्र सिंह चौहान, बृजेंद्र राठौर, भूपेंद्र सिंह परिहार शामिल थे।

सभी उपस्थित सदस्यों ने महाराणा प्रताप और महाराजा छत्रसाल के चित्रों पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर सत्येन्द्र पाल सिंह ने संबोधित करते हुए क्षत्रिय समाज को एकजुट रहने की आवश्यकता पर बल दिया और जातिगत आरक्षण की मांग की। प्रदेश प्रभारी अजय कुमार सिंह ने भी सभा को संबोधित किया।

कार्यक्रम में अरविंद सिसोदिया, के. पी.सिंह बघेल , शरद प्रताप सिंह, एड. इंजी. आदित्य शेखर सिंह , दीपक सोलंकी , प्रमोद भदौरिया, यशपाल सिंह, , गुलाब सिंह चौहान, लोकेंद्र परिहार, अजय परिहार, देवेंद्र सेंगर, प्रदीप चौहान, पुस्पेंद्र सिसोदिया, माधवेंद्र सिंह, युवराज सिंह, बच्चू सिंह, सहित कई प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जिलाध्यक्ष दीपेंद्र सिंह राजावत ने किया और नगर अध्यक्ष विक्रम सिंह राजावत ने आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *