Headlines

Jhansi: चलती ट्रेन में चढ़ते समय गिरने से टीटीई के दोनों पैर कटे

झांसी के उत्तर मध्य रेल के ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर टीटीई की प्लेटफार्म नम्बर एक दिल्ली से आ रही कन्याकुमारी एक्प्रेस ट्रेन से दोनो पैर कट गये घटना की सूचना मिलते ही आरपीएफ और जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची घायल टीटीई को त्तकाल अस्पाताल पहुँचाया गया

झांसी के उत्तर मध्य रेल के ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर घायल टीटीई का दोनो पैर का घुटनो के ऊपर का अप्रेंशन किया जायेगा।

ग्वालियर मै घायल टीटीई का नाम आरके द्विवेदी झांसी निवासी रस बहार कॉलोनी बताया गया

झाँसी मंडल के* *डीआरएम ,वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ,वरिष्ठ मंडल परिचालान प्रबंधक सभी* *हास्पिटल में आकर राजेश* *द्विवेदी को देखकर एवं* *आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर गये हैं*
*अभी स्थिति स्थिर है और प्लास्टिक सर्जन के निरीक्षण के बाद स्थिति अनुसार आपरेशन किया जायेगा*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *