झांसी । छावनी परिषद झांसी कैंट के तत्वाधान में मुख्य अधिशाषी अधिकारी मान. अभिषेक आजाद के मुख्य आतिथ्य एवं मानव विकास संस्थान के राष्ट्रीय कन्वीनर अशोक अग्रवाल काका के सानिध्य में मिनी मैराथन धावकों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।
आरम्भ में माननीय के दिशा निर्देशन में आगंतुक सभी वयस्कों द्वारा मिनी मैराथन की टी शर्ट पहन दौड़ की तैयारी की गयी तत्पश्चात् मुख्य अधिशासी अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर कर दौड़ का शुभांरभ किया।
मिनी मैराथन की व्यवस्था में तत्पर पर्यावरण अधीक्षक पुष्पेन्द्र सिंह , सहायक पर्यावरण अधीक्षक रवि यादव , इको पार्क सुपरवाइजर सैंकी साहू, पर्यावरण निरीक्षक आदित्य सक्सेना ने बखूबी मैराथन धावकों की दौड़ को सम्पन्न कराया।
इस अवसर पर मनीष रायजादा , मयंक चतुर्वेदी , आफाक सिद्धिकी , करुण गुप्ता , रमेश दुबे , अशोक बरडिया आदि मौजूद रहे।
संचालन आदित्य सक्सेना ने किया।