झांसी। रेलवे के 69 लख रुपए चोरी करने वाले आरोपी को जब पुलिस ने पकड़ा तो उसने कई चौंकाने वाले खुलासे किए
बताया जाता है कि रेलवे में जो टिकट का कलेक्शन होता है उसके लिए एक प्राइवेट कंपनी को ठेका दिया गया है । इसी कंपनी में अंशुल साहू नाम का आरोपी काम करता था । तीन दिन का कलेक्शन जमा करने में बैंक जा रहा था इसी दौरान उसकी नियत खराब हो गई और वह रुपए लेकर फरार हो गया । इस घटना की रिपोर्ट नवाबाद थाने में दर्ज कराई गई।
पुलिस ने जब आरोपी की तलाश की तो पता चला कि उसकी बात मामा पवन से हुआ करती थी। बाद में उसे पुलिस ने पकड़ लिया पुलिस के गिरफ्त में आने के दौरान आरोपी ने जो बातें बताएं पर काफी चौंकाने वाली थी ।
अंशुल ने बताया कि उसके ऊपर कर्ज और वह अय्याशी का भी शौकीन था इसके चलते जब कलेक्शन के रुपए लेकर जा रहा था तब उसकी नियत खराब हो गई और उसने रुपए चुरा लिए । रुपए को उसने मामा के फार्म हाउस में जमीन में दबा दिया था इसके बाद बाय बाहर चला गया।
जमीन में दबे रुपए को वापस लेने के लिए जब वह आया तभी पुलिस ने उसे पकड़ लिया फिलहाल आरोपी के साथ में उसके मामा को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
