(बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण को लेकर दिसम्बर में होगी महापंचायत प्रस्ताव पारित)
आज दिनांक 18 अगस्त 2024- भारतीय प्रजाशक्ति पार्टी ने अपना 13वां वार्षिक अधिवेशन राजकीय संग्रहालय में आयोजित किया जिसमें मुख्य रूप से बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण को लेकर गहन चर्चा की गयी व विचार किया गया कि आन्दोलन में कहां कमी आ रही है।
राजकीय संग्रहायल में आयोजित वार्षिक अधिकवेशन मुख्य रूप से छोटे राज्यों के विकास और बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण आन्दोलन क्यों कमजोर है पर चर्चा की गयी साथ ही प्रदेश सरकार की उपेक्षा पूर्ण नीति पर भी विचार विमर्श हुआ। राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित पंकज रावत ने कहा कि आज तक जो भी आन्दोलन राज्य निर्माण को लेकर हुए है व सब सराहनीय है लेकिन अभी तक आन्दोलन का चरम न आना और जनता का सीधे तौर पर न जुड़ना कहीं न कहीं निराशा पैदा कर रहा है। अध्यक्ष ने कहा कि हमें बुन्देलखण्ड की गरीब जनता बारे में सोचकर आन्दोलन की रूपरेख तैयार करनी होगी इसके लिए प्रदेश व केन्द्र सरकार को बताना होगा कि आज तक हमारे साथ अन्याय होता आया है अब बर्दाशत नहीं किया जा सकता।
महापंचायत होगी दिसम्बर के अन्तिम सप्ताह में – बुन्देलखण्ड के लोगों को 200 यूनिट बिजली फ्री, बुन्देलखण्ड की धरती पर बुन्देलखण्ड की भर्ती, गृहणियों को घर चलान के लिए 5000 रु. प्रतिमाह, शिक्षा व स्वास्थ्य निःशुल्क बिना किसी योजना के, को लेकर संरक्षक डां. राकेश तिवारी ने एक प्रस्वात पेश किया और कहा कि हमें आन्दोलन को धार देने के लिए दिसम्बर के अंतिम सप्ताह में बड़ी पंचायत करना चाहिए जिससे हम अपनी ताकत और जरुरत सरकार को दिखा सके, सभी ने प्रस्ताव का समर्थन किया और कहा कि अब मिलेगे दिसम्बर में।
इस दौरान विशिष्ट अतिथि के तौर पर भारत नव निर्माण मोर्चा के अध्यक्ष ठाकुर मनोज सिंह कुशवाहा के साथ पार्टी के रा. उपाध्यक्ष प्रभात रावत, महामंत्री प्रद्युम्न मिश्रा, कोषाध्यक्ष धरन शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष बुन्देलखण्ड राजेन्द्र मिश्रा, प्रदेश अध्यक्ष पिछड़ वर्ग अमित यादव, संगठन मंत्री राजेश तिवारी,, मीडिया प्रभारी आशूतोष द्विवेदी, जिलाध्यक्ष जय किशन गोस्वामी, संरक्षक चन्द्रशेखर तिवारी, आनन्द तिवारी, एनपी सिंह, श्रुति चडडा, नारी शक्ति सेना कि मीना रायकवार, सुमन अहिरवार, प्रभा भोजला, सुमन दुर्गापुर, सुनीता, सीमा गुप्ता देवक़ूवर, सरोज आदि उपस्थित रहे।