झाँसी रेलवे वर्कशॉप के पास लगी महारानी लक्ष्मी बाई जी की प्रतिमा टूटकर गिर गई है l
विश्व में अपने शौर्य का डंका बजाने वाली महारानी को उनके शहर में ही बेगाना बनाया जा रहा है l
एक ओर महाराष्ट्र में छत्रपत शिवा जी महाराज की प्रतिमा टूटने पर जनता ने बवाल मचा दिया हैl सैलूट करते है मराठी मानुष को जो महाराज की प्रतिमा टूटने पर आक्रोषित है lवहीं दूसरी ओर महारानी लक्ष्मीबाई जी की प्रतिमा टूट जाने पर जनप्रतिनिधियों के मुँह में दही क्यों जम गया है एवं मोमबत्ती जलाने वाले जहाँ सो गए है l
बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा के प्रतिनिधि मण्डल ने मोर्चा के अध्यक्ष भानू सहाय के नेतृत्व में चीफ वर्कशॉप मैनेजर अजय श्रीवास्तव से भेंट कर महारानी की प्रतिमा शीघ्र ही दोबारा लगवाने की मांग की l मोर्चा ने अपने संसाधनों से लगवाने की बात रखी जिस पर प्रतिनिधिमण्डल एवं सी. डब्लू. एम. के मध्य दस दिन के भीतर वर्कशॉप की ओर से नई प्रतिमा लगवाए जाने पर सहमति बन गई l
प्रतिनिधिमण्डल में रघुराज शर्मा, हनीफ खान, प्रदीप झा, अनुराग मिश्रा, गोलू ठाकर, उत्कर्ष साहू, कुंवर बहादुर आदिम, प्रभू दयाल कुशवाहा आदि शामिल रहें l
- What Is Hot News
- उत्तर प्रदेश
- गुजरात
- छत्तीसगढ़
- दिल्ली एनसीआर
- देश
- मध्य प्रदेश
- महाराष्ट्र
- राजस्थान
- हरियाणा