Jhansi: आई॰ सी॰ एस॰ ई॰ बोर्ड मे लहराया मॉडर्न स्कूल का परचम

मॉडर्न स्कूल सिविल लाइन झाँसी के मेधावी छात्र – छात्राओ ने बेहतरीन प्रदशर्न करते हुए 80 प्रतिशत छात्र – छात्राओ ने प्रथम श्रेणी में स्थान प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया|
कक्षा 12 में – शुभि यादव 95%,निशि उपाध्याय 87%, हर्ष साहू 84%, कामनी राय 80%, अरिषा अरोरा 76%
कक्षा 10 में – शुभ साहू 90%, पावनी गुप्ता 89%, शिवम् सोनकर 84%, अनुराग वर्मा 84%, पुष्कर सिंह 83%, अर्पित शर्मा 81%, अभिनव साहू 80 %, सक्षम साहू 77%,प्रथा यादव 77%, निष्ठा श्रीवास्तव 76% इत्यादि ने मॉडर्न स्कूल का नाम स्वर्णिम अक्षरो में लिखवाया|
चेयरमेन डॉ॰ रोहिन विश्वनाथन एवं श्रीमति अंशिता विश्वनाथन ने सभी सफल छात्र – छात्राओ को उत्क्रस्ट सेवाए देते हुए अपना, संस्था व समाज का नाम रोशन करने की शुभकामनाए प्रेषित की यह रिज़ल्ट मॉडर्न गुप ऑफ इंस्टीट्युशनस उत्तम-शिक्षा का प्रामाणिक संस्थान है |
इस अवसर पर मॉडर्न गुप ऑफ इंस्टीट्युशनस के संस्थापक केप्टन अरविन्द विश्वनाथन एवं श्रीमति शान्ति विश्वनाथन और प्रबंध निर्देशक अपूर्व शुक्ला एवं श्रीमति रत्ना शुक्ला जी ने अपने उद्दबोधन मे अभिभावकों को प्रोत्साहित करने के लिए बालिकाओं की शिक्षा में विशेष छूट प्रदान करते हुए माता-पिता की इकलोती बेटी को सम्मानित किया गया ताकि वह अपनी बेटियों को आगे पढ़ने से न रोकें ऑर फीस में स्कॉलर्शिप प्रदान की गई वही जिनके पिता नहीं है उन्हे 50% फीस माफ के साथ सिबलिंग चाइल्ड को 20% फीस माफ, आर्मी पर्सन, क्रिश्चियन को 10% फीस माफ एवं 9वी एवं 11वी के मेधावी बच्चों को आकर्षक स्कॉलर्शिप प्रदान की जा रही है विद्यालय को दिये जा रहे सतत प्रोत्साहन व सुविधाओ का ही प्रतिफल है यह परिणाम सेवा एवं समर्पण की भावना के साथ आगे बढ्ने के लिए प्रेरित किया व उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाये प्रदान की स्कूल के मेधावी छात्र – छात्राओं को मेरिट मे आने की बधाई दी|

मॉडर्न गुप ऑफ इंस्टीट्युशनस – चेयरमेन डॉ॰ रोहिन विश्वनाथन जी
CISCE सीआइएससीई के मेधावी छात्र – छात्राओं ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए झाँसी का नाम रोशन किया आपने मॉडर्न स्कूल के मेधावी छात्र – छात्राओं को बेहतरीन परिणाम की बधाई दी एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाये प्रदान करते हुए सेवा एवं समर्पण की भावना के साथ आगे बढ्ने के लिए प्रेरित किया |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *