झांसी। कर्नल सोफिया कुरैशी की चचेरी बहन शबाना कुरैशी ने कहा- ‘न हिन्दू हैं न मुसलमान, हम भारतीय हैं..’
ऑपरेशन सिंदूर में वीरता की मिसाल पेश कर देश की हीरो बनीं कर्नल सोफिया आज हर भारतीय के दिल में एक खास जगह बना चुकी हैं. उनकी बहादुरी और पराक्रम की चर्चा देशभर में हो रही है. वहीं झांसी के भट्टागांव सदर बाजार में स्थित उनके रिश्तेदारों के घर में जश्न का माहौल है. कर्नल सोफिया की चचेरी बहन शबाना कुरैशी ने कहा कि पाकिस्तान को अब सबक सिखाना जरूरी है, ताकि वह दोबारा ऐसी हिमाकत न कर सके. उन्होंने कहा “आपरेशन सिंदूर जारी रखना चाहिए, पाकिस्तान को पूरा मिटा देना चाहिए. उनका यही इलाज है.”