झांसी । कृष्णा इनक्लेव के मकान में अचानक भीषण आग लग गई। आग की लपटों को देख घर में रहने वालों में चीख-पुकार मच गई। पड़ोसियों ने किसी प्रकार घर में रहने वाले लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड ने जब तक घर में लगी आग को बुझाया तब तक सारा सामान जलकर खाक हो गया।
सीपरी बाजार थानान्तर्गत कृष्णा इनक्लेव की है। जहां शांति देवी सक्सेना अपने परिजनों के साथ रहती है। रात्रि में ऊपर वाले कमरे में उनका बेटा आशीष सो रहा था जबकि वह परिवार के अन्य सदस्यों के साथ नीचे वाले कमरे में सो रहीं थी। तभी उन्हें आग की लपटे और धुआं उठने के कारण सांस लेने में दिक्कत हुआ। जिससे नींद खुल गई। आग की लपटों को देख घर में रहने वालों में चीख-पुकार मच गई।
आग इतनी जोदार थी कि दरवाजे को चारों से घेर लिया। चीख-पुकार सुनकर आस-पास के लोग एकात्रित हुए और उन्होंने किसी प्रकार घर में लगी आग के बीच में फसे लोगों को बाहर निकाला। इसके बाद फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची और किसी प्रकार आग को बुझाया। आग को जब तक बुझाया गया घर में रखा सामान जलकर खाक हो गया। आग लगने का कारण शॉट सर्किट बताया जा रहा है।