झांसी। झांसी जनपद के बरुआ सागर थाना क्षेत्र के एक गांव में मां बेटी की करंट लगने से दुखद मौत हो गई । इससे गांव में मातम पसर गया
बताया जाता है कि बरुआ सागर थाना क्षेत्र के जरबो गांव में रहने वाली द्रोपती खेत में काम कर रही थी । इस बीच ऊपर से हाइट टेंशन लाइन का तार टूट कर उसके उपर गिरा, जिससे वह करंट की चपेट में आ गई ।
मां की चीख पुकार सुनकर उसका 32 वर्षीय बेटा उसे बचाने दौड़ा वह भी करंट की चपेट में आ गया । दोनों की मौके पर ही मौत हो गई घटना की ।
जानकारी मिलने पर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी । पुलिस ने शव को कब्ज में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
