एरच झाँसी । कस्बा एरच में आज शाम उस समय हलचल मच गई जब एक गल्ला ब्यापारी के मुनीम से अज्ञात अपाचे सवार दो बदमाशों ने अठ्ठाइस लाख रुपयों से भरे बैग को छीनकर फरार हो गए देखते ही देखते लोग एकत्रित होने लगे साथ ही पीड़ित की सूचना पर थाना एरच पुलिस भी हरकत में आ गई और पीड़ित को साथ लेकर घटना की पूरी जानकारी हासिल कर सिसिटीबी फुटेज खंगालने में लग गई बताते चले कि कस्बा पूँछ निवासी जमील खान जो कि कस्बा एरच में हाजी ट्रेडर्स के नाम से गल्ला खरीद आडत की दुकान किये हुए है जो कि आज ब्यापारी का मुनीम कैलाश नारायण जो कि कस्बा एरच स्थित एस बी आई बैंक से तीस लाख रुपये निकाले और वही पर एक किसान को दी लाख रुपये दिए साथ ही अठ्ठाइस लाख रुपये बैग में लेकर बाइक पर सवार होकर कस्बे से करीब तीन किलोमीटर दूर स्थित गोदाम पर जाने के लिए निकला
तभी पीछे से एक सफेद रंग अपाचे बिना नम्बर प्लेट आई और ब्लेड से बैग काटने का प्रयास किया तभी कैलाश नारायण बाइक से असंतुलित होकर रोड पर गिर पड़ा तभी बाइक सवार दोनों बदमाशो में से एक ने नीचे उतरकर ब्लेड से रुपयों से भरे बैग की बद्दी को काट कर बैग छीनकर भाग गए तभी पीड़ित के द्वारा थाना एरच में पुलिस को सूचना दी लेकिन पीड़ित ने पुलिस की सतर्कता पर आरोप लगाते हुए बताया कि अगर सूचना के साथ ही पुलिस सतर्क हो जाती तो शायद आरोपी पकड़े जा सकते