झांसी। आज उत्तर प्रदेश जिला महिला व्यापार मण्डल ज़िला शाखा द्वारा आज।ज़िला कारागार में जिला अध्यक्ष शालिनी गुरुबकशानी की अध्यक्षता में जिला कारागार में बंद बंदियों की सूनी कलाई पर राखी बाँधी
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जेल सुपरिटेंडेंट श्री विनोद कुमार जी, विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश में व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष संजय पटवारी जी रहे एवं संगठन द्वारा बंदियों के लिय 150 राखी एवं मिष्ठान, फल। आदि दिया !
इस अवसर पर जगवीर सिंह चौहान डिप्टी जेलर, कस्तूरी लाल गुप्ता डिप्टी जेलर, मोनिका चौहान डिप्टी जेलर की उपस्थिति में और संगठन की महिलासदस्यों द्वारा उन बंदियों की कलाई पर राखी बाँधी जिनकी बहने नहीं है उपस्थित सदस्यों ममता यादव, कविता जैन, सारिका जैन, मानिया बदलनी, स्वाति सुधाकर, ऋचा अग्रवाल आदि उपस्थित रहे सभी का आभार प्रकट कविता जैन द्वारा किया गया