*समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा द्वारा पीडीए जन पंचायत सम्पन्न*
*झांसी।* समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर अल्पसंख्यक सभा जिलाध्यक्ष सलीम खानजादा की अध्यक्षता में राजकीय संग्रहालय में पीडीए जन पंचायत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि दलित, पिछड़ा, अल्पसंख्यक महिलाएं और पीड़ित वर्ग के लोग इकट्ठा होकर के 2027 के विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए संकल्पित हैं।
अल्पसंख्यक सभा समाजवादी पार्टी द्वारा आयोजित पीडीए जन पंचायत कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष बृजेन्द्र सिंह भोजला ने कहा कि सपा सरकार विकास के साथ समाज को जोड़ने का काम करती है। जबकि बीजेपी सरकार समाज को तोड़ने का काम करती है। बीजेपी सरकार सिर्फ खोखले वादे करती है। उन्हें पूरा नहीं करती है। इस सरकार में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ा है। लेकिन सरकार द्वारा इन सभी मुद्दों पर काम नहीं किया जा रहा।भारतीय जनता पार्टी को हराने को राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक एवं अगड़ी जाति के उपेक्षित लोगों को मिलकर आज देश में हो रही धर्म और जाति की राजनीति को जवाब देने के लिए 2027 में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों को मजबूत करना होगा। अल्पसंख्यक सभा के जिलाध्यक्ष सलीम खानजादा ने कार्यक्रम की अध्यक्ष्ता करते हुए कहा कि
संविधान पर खतरा मंडरा रहा है, दलित, पिछड़ा व अल्पसंख्यक की सुनवाई नहीं हो रही है। नौजवानों को रोजगार नहीं दिया जा रहा है। किसानों की दुर्दशा है महिलाओं के साथ लगातार अत्याचार हो रहे हैं। देश और प्रदेश में कानून नाम की कोई चीज नहीं रह गई है। सबसे ज्यादा हत्याएं उत्तर प्रदेश में दलित व पिछड़े वर्ग को के लोगों की हो रही है। दवाई और शिक्षा के नाम पर कोई योजनाएं इनकी नहीं है। महंगाई व गुंडाराज चरम पर है। ऐसे में विधानसभा 2027 में पीडीए के लोग एकजुट होकर समाजवादी सरकार बनाते हुए अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने का कार्य करेंगे। संत सिंह सेरसा ने कहा कि बाबा साहब और उनके द्वारा बनाए गए संविधान के साथ छेड़छाड़ करने वालों को पीडीए के लोग कभी माफ नहीं करेंगे। इस अवसर पर पूर्व विधायक सतीश जतारीया, पूर्व मंत्री अजय सूद, अरविंद वशिष्ठ, संजय पाल, अबरार अली, सलीम मंसूरी,आसिफ नियाजी, श्रीमती दीपावली रायकवार, अनस मकरानी, विक्रम खटीक, विश्व प्रताप सिंह यादव, डा रघुवीर चौधरी ने विचार व्यक्त किए। संदीप वर्मा, शशि कपूर अहिरवार, हाजी मुन्ना सीएम टायर, इरफान, आमिर खान, मौलाना हाशिम, सोएब मकरानी, याकूब मंसूरी, राशिद मंसूरी, जैनुल आब्दीन, शाकिर बौक्सर, खालिद हाफिज इस्राईल, मौलाना सलीम, हाजी इरशाद, आमिर खान, छोटू कुरैशी, गफ्फार कुरैशी, अजय नैयर, पिंटू सहित अनेक सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। संचालन आरिफ खान ने किया आभार सलीम मंसूरी गरौठा ने व्यक्त किया।