झाँसी – प्राचीन दरगाह हज़रत खाकी शाह प्रांगण से कुरैश कॉन्फ्रेंस द्वारा पैगामें अमन संदेश तिरंगा यात्रा निकाली गई । तिरंगा यात्रा दरगाह खाकी शाह से अमन और भाईचारे का सन्देश देते हुए , जश्ने आजादी 78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर यात्रा शिवाजी नगर , डड़ियापुरा, तालपुरा, कुरैश नगर , ओरछा गेट, कपूर टेकरी में सम्पन्न हुई। पैगाम अमन यात्रा में जगह जगह फूलो कि वारिश कर स्वागत किया गया, सभी को जश्ने 78वीं आज़ादी की मुबारकबाद देते हुए , युवा पीढ़ी को हरदम अपने बुजुर्गों और देश के लिए कुर्बान हुए उन शहीदों को याद करना चाहिये । इस दौरान मुहम्मद कलाम कुरैशी, सूफी सहाबुद्दीन मास्टर साहब, सूफी नफ़ीसखान, हाजी असफाक कुरैशी, हाफिज साबिर रज़ा, नदीम रज़ा, अमजद जाफ़री, सफीक कुरैशी, खालिद अली, अंजार कुरैशी, शब्बीर शाह, चौधरी अरशद कुरैशी, सफीक कुरैशी, राजू शाह, शाहिद सर, पप्पू भाई आदि लोग मौजूद रहे