Headlines

Jhansi: भाजपा नेता अनुराग ठाकुर का पुतला जलाया

झांसी। जिला व शहर कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को इलाईट चौराहा पर भाजपा नेता अनुराग ठाकुर द्वारा राहुल गांधी – नेता प्रतिपक्ष लोकसभा के विरुद्ध अपशब्द कहे जाने के विरोध में पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन “आदित्य” के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन करते हुए भाजपा नेता अनुराग ठाकुर का पुतला दहन किया गया।

इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने कहा कि राहुल गांघी आम जनता के नेता है उनको लेकर दिया गया अनुराग ठाकुर का बयान मानसिक दिवालियापन की निशानी है। उन्होंने कहा कि जिस तरीके से संविधान के मंदिर लोकसभा के अंदर अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी जी को जाति के नाम पर अपमानित किया है, उन्होंने राहुल गांधी जी को एक्सीडेंटल हिंदू बताया। हम कांग्रेसजन इसकी निंदा करते हैं और मांग करते हैं कि अनुराग ठाकुर देश से माफी मांगे और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्पष्टीकरण दें।

इस अवसर पर प्रदेश महासचिव राहुल रिछारिया, प्रदेश सचिव मनीराम कुशवाहा, शिव नारायण सिंह परिहार, जिला अध्यक्ष योगेंद्र सिंह पारिछा, शहर अध्यक्ष मनोज गुप्ता, आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष अरशद खान, पूर्व जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी, आप शहर अध्यक्ष गयादीन कुशवाहा, पीसीसी सदस्य राजेंद्र सिंह यादव, बलवान सिंह यादव, पूर्व शहर अध्यक्ष इम्तियाज हुसैन, रघुराज शर्मा, मुकेश अग्रवाल, इदरीस खान, चौधरी माबूद, सीताराम यादव, राजपाल सिंह बुंदेला , वीरेंद्र कुशवाहा, महादेव बाजपेई, मो. उमर,गिरजा शंकर राय, अखलाक मकरानी, राजकुमार फौजी, सूरज प्रकाश राय, उमाचरण वर्मा, रविपाल सिंह यादव, कुलदीप यादव, शाहनबाज हुसैन, अमीरचंद आर्य, अनिल रिछारिया, शैलेंद्र वर्मा “शीलू”, जुगल गुप्ता, हरिशंकर बाल्मीकि शाहनवाज हुसैन, जाहिद अली, प्रशांत वर्मा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *