झांसी। भारतीय प्रजाशक्ति पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल बड़ागांव पंचमपुर दिवंगत संजना कुशवाहा को श्रद्धांजलि अर्पित करने उसके घर गया और सरकार से बच्ची के लिए न्याय की गुहार लगाई।
इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित पंकज रावत ने कहा की यह अकेला ऐसा मामला नहीं है जहां होनहार छात्रों के साथ अन्याय हुआ हो ऐसे कई मामले हैं प्रदेश में जब सरकारी अधिकारी द्वारा होनाहार छात्रों की अनदेखी कर उन्हें उनकी भावनाओं की कुचल रहे हैं।
संजना कुशवाहा सिर्फ बुंदेलखंड की बेटी नहीं थी यह देश की बेटी थी जो आगे चलकर देश-प्रदेश का नाम पूरे विश्व में विख्यात करती, लेकिन ऐसा हो पता उससे पहले ही नाकारा अधिकारियों की लापरवाही ने आसमय आत्महत्या के लिए मजबूर कर दिया।
पंडित पंकज रावत ने कहा उत्तर प्रदेश सरकार को तत्काल कदम उठाकर दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करनी चाहिए और मुख्य विकास अधिकारी सहित अन्य सम्मिलित अधिकारियों को बर्खास्त कर देना चाहिए तभी संजना बेटी को न्याय प्राप्त होगा और आगे कोई अधिकारी किसी बच्चे के लिए काल नहीं बन पाएगा।
प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा, मध्य प्रदेश अध्यक्ष आनंद मुद्गल, प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा बुंदेलखंड) प्रियंका चौरसिया, संगठन मंत्री राजेश तिवारी, राकेश तिवारी, अमित यादव, धर्म शर्मा, एमपी सिंह, नारीशक्ति सेना, की मीना, रैकबर नीरज रावत, सुमन अहिरवार सुरती, चड्ढा, आदि मौजूद रही