Headlines

Jhansi: यूपी हॉकी,हॉकी हरियाणा महिला वर्ग के हॉकी चंडीगढ़ व मेजबान यूपी हॉकी पुरुष वर्ग के फाइनल में

झांसी।हाॅकी हरियाणा और उत्तर प्रदेश हॉकी महिला वर्ग और हाॅकी चण्डीगढ़ व मेज़बान उत्तर प्रदेश हाॅकी की टीम पुरुष वर्ग में खिताबी मुकाबले के लिए सोमवार को मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स स्टेडियम के एस्ट्रोटार्फ हॉकी मैदान पर आमने_सामने होंगी।
हाॅकी इण्डिया जूनियर नार्थ जोन पुरूष/महिला हाॅकी चैंपियनशिप में रविवार को खेले गए महिला वर्ग के पहले सेमीफाईनल मैच में हाॅकी हरियाणा ने हाॅकी चण्डीगढ़ को 6-1 गोल से हराया। हाॅकी हरियाणा की ओर से रवीना व रितिका ने 2-2 गोल किये। मैच उपरान्त ओलंपियन युवराज वाल्मिकी चयनकर्ता हाॅकी इण्डिया ने हाॅकी हरियाणा की रवीना को प्लेयर ऑफ दी मैच से सम्मानित किया।
दूसरा सेमीफाईनल मैच उत्तर प्रदेश हाॅकी बनाम दिल्ली हाॅकी के मध्य खेला गया।जिसमे उत्तर प्रदेश हाॅकी ने दिल्ली हाॅकी 6-0 से हराया। उत्तर प्रदेश हाॅकी टीम की ओर से पूर्णिमा यादव ने 3 गोल किये। मैच के दौरान उर्मिला बोनकर धर्मपत्नी सुरेश बोनकर प्र0 क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया तथा मैच उपरांत उत्तर प्रदेश हाॅकी टीम की कोमल पाल को प्लेयर ऑफ दी मैच से सम्मानित किया।
वहीं पुरूष वर्ग के पहले रोमांचक सेमीफाइनल मैच में हाॅकी चण्डीगढ़ ने हॉकी हरियाणा टीम को सडन डेथ में 5_4 गोल से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। मैच में दोनो ही टीम निर्धारित समय में 1-1 गोल से बराबरी पर रही है। मैच में हाॅकी चण्डीगढ़ की ओर से सुखप्रीत सिंह व हाॅकी हारियाणा की ओर से हैप्पी ने 1-1 गोल किये। निर्धारित समय के बाद पेनल्टी शूटआउट में भी दोनो ही टीम 4-4 से बराबरी पर रही। अन्ततः सडन डेथ में हाॅकी चण्डीगढ़ ने 5-4 गोल से हाॅकी हरियाणा को हरा दिया। मैच के दौरान एम एल सी रामतीर्थ सिंघल द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया तथा हाॅकी चण्डीगढ़ के गौरव कुमार को प्लेयर ऑफ द मैच से सम्मानित किया।
उत्तर प्रदेश हाॅकी और हाॅकी पंजाब के मध्य खेले गये दूसरे सेमीफाइनल मैच में उत्तर प्रदेश हाॅकी ने हाॅकी पंजाब को एकतरफा मुकाबले में 6-0 गोल से शिकस्त दी। उत्तर प्रदेश हाॅकी की ओर से उज्जवल पाल व आशू मौर्या ने 2_2 गोल किये। दोनो ही टीमों के खिलाड़ियों से पूर्व ओलंपियन/अर्जुन अवार्ड से सम्मानित अशोक ध्यानचन्द ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुये परिचय प्राप्त किया और मैच उपरान्त उत्तर प्रदेश टीम के आशु मौर्या को प्लेयर ऑफ द मैच से सम्मानित किया। मैचों के निर्णायक सुमित पाल, करनदीप सिंह, जसदीप कौर, आशा कुमारी, सूर्य प्रताप व सादमा शाहिद रही।
दिनांक 8 जुलाई को महिला वर्ग का फाइनल मैच हाॅकी हरियाणा व उत्तर प्रदेश हाॅकी के मध्य पूर्वान्ह् 09ः00 बजे एवं पुरूष वर्ग का फाईनल मैच-सांय 05ः30 बजे हाॅकी चण्डीगढ़ व उत्तर प्रदेश हाॅकी के मध्य खेला जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *