Headlines

Jhansi: रंगारंग कार्यक्रम के साथ मॉडर्न ग्रुप ऑफ़ स्कूल में समर कैंप का समापन

झांसी। मॉडर्न स्कूल समर कैंप में बच्चों को बुंदेलखंडी सभ्यता से परिचित और प्रोत्साहित करने के लिए राई न्रत्य की विधा को सीखा एवं खूब थिरके भी
मॉडर्न स्कूल सिविल लाइन, जेल चौराहा एवं मॉडर्न पब्लिक स्कूल कोछाभावर कानपुर रोड झाँसी द्वारा गर्मियो की छुट्टी में बच्चों के लिए समर कैंप का आयोजन किया गया। समर कैंप में शानदार रेस्पोंस मिला एवं 480 छात्र छात्राओ ने प्रतिभागिता की। समर कैंप बच्चों की मस्ती की पाठशाला रहा। जहाँ छोटे-छोटे बच्चों के लिए पिकनिक, राई डांस का आयोजन हुआ। विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती अंशिता विश्वनाथन एवं रत्ना शुक्ला ने बताया कि समर कैंप के माध्यम से बच्चों की प्रतिभा निखारने का प्रयास किया गया। छात्र – छात्राओ को अध्ययन के साथ साथ विभिन्न विधाओं जैसे आर्ट एवं क्राफ्ट, डांस, एरोबिक, सिंगिंग, गार्डनिंग एंड प्लांटिंग, रंगोली, मेहँदी, इंग्लिश स्पीकिंग एंड पर्सनलिटी डेवलपमेंट, कैरम, चैस, ताइक्वांडो, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, टेबल – टेनिस, फाइन आर्ट, गृह सज्जा आदि विधाओं में प्रशिक्षित किया गया। साथ ही साथ बुंदेलखंडी सभ्यता से परिचित ऑर प्रोत्साहित करने के लिए राई न्रत्य, के कलाकारों को सम्मानित किया गया उनके साथ बच्चे भी खूब थिरके वही कोछभावर के प्रसिद्ध मटके बनाने वाले कुम्हारों को भी सम्मानित किया गया उन्होने अपनी मिट्टी की कला को बच्चों के साथ बाँटा ऑर बच्चों को सिखाया बच्चे उन विषयों में पारंगत हो रहे हैं जिनमे उनका मिट्टी से जुड़ाओ हो। ऐसी सब सुविधाएं समर कैंप में उपलब्ध कराई गई ।
कार्यक्रम का उद्घाटन भारतीय परम्परा के अनुसार मॉडर्न गुप ऑफ इंस्टीट्युशन के संस्थापक अध्यक्ष कैप्टन अरविन्द विश्वनाथन एवं संस्थापिका अध्यक्षा श्रीमति शांति विश्वनाथन को तिलक लगाकर एवं माँ सरस्वती का पूजन दीप प्रज्वलित कर सरस्वती वंदना के साथ हुआ, इस दौरान आर्ट एवं क्राफ्ट प्रदर्शनी में छात्र- छात्राओं द्वारा बनाये गए अनुपयोगी सामान से उपयोगी सामान जैसे पेन स्टैंड, फोटो फ्रेम, टेबल लैंप, एवं डेकोरेशन आइटम, इत्यादि को कार्यक्रम में उपस्थित जन समूह ने काफी सराहा,
कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष रोहिन विश्वनाथन, अध्यक्षा श्रीमति अंशिता विश्वनाथन, प्रबंध निदेशक अपूर्व शुक्ला, श्रीमति रतना शुक्ला उपस्थित रहे। आप ने छात्र – छात्राओं को अनुशासित रहने के लिए प्रेरित किया एवं बच्चो को अपनी जिम्मेदारियां पूर्ण करने नशे से दूर रहने, सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने एवं करवाने के साथ चुनाव में मताधिकार करने एवं करवाने की शपथ दिलाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *