Headlines

Jhansi: शिक्षित युवाओं के लिये जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में रोजगार के स्वर्णिम अवसर, रिपोर्ट -अनिल मौर्य

* पराविधिक स्वयं सेवक (पी0एल0वी0) हेतु आवेदन करें 30 सितम्बर तक

—————————

झांसी: अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, झांसी द्वारा अवगत कराया गया है कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा निर्गत निर्देशों के अनुक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, झांसी हेतु 35 एवं तहसील विधिक सेवा समिति मऊरानीपुर, मोंठ, गरौठा एवं टहरौली हेतु 15-15 पराविधिक स्वयं सेवकों (पी0एल0वी0) की नियुक्तियाॅ की जानी है।
उन्होने बताया कि पराविधिक स्वयं सेवकों की नियुक्ति हेतु कम से कम मैट्रिक स्तर की परीक्षा पास ऐसे व्यक्ति, जो पी0एल0वी0 के कार्यो को आय का साधन बनाकर समाज के कमजोर वर्गो के उत्थान हेतु कार्य करने के इच्छुक हो, दिनांक 30 सितम्बर 2024 तक अपना आवेदन नियत प्रारुप पर स्पष्ट शब्दों में भरकर कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, झांसी अथवा तहसील विधिक सेवा समिति मऊरानीपुर, मोंठ, गरौठा एवं टहरौली, जिला झांसी प्रेषित कर सकते है। अधिक जानकारी के लिये किसी भी कार्य दिवस में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, झांसी के कार्यालय से सम्पर्क किया जा सकता है।
———————-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *