झांसी।कन्फेडरेशन ऑल इंडिया ट्रेडर्स के प्रदेश महामंत्री कुलदीप सिंह दांगी ने बताया है कि देश का सबसे बड़ा व्यापारिक संगठन कन्फेडरेशन ऑल इंडिया ट्रेडर्स ( कैट ) के राष्ट्रीय दो वर्षीय चुनाव 21 और 22 अगस्त 2024 को होटल अशोका नागपुर में संपन्न हुए !
निर्वाचन अधिकारी सी ए निखिलेश ठाकर ने उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष श्री संजय पटवारी को राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचन होने की घोषणा की, इसी क्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी सी भारतीय एवं राष्ट्रीय महामंत्री श्री प्रवीण खंडेलवाल का भी निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा की गई
ज्ञात होगी इसके पूर्व श्री पटवारी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं राष्ट्रीय मंत्री कैट में रहे हैं
इस घोषणा से क्षेत्र एवं प्रदेश के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है