आरपीएफ क्राइम विंग खुफिया शाखा झांसी व जीआरपी झाँसी द्वारा चेकिंग के दौरान पीली धातु सोने के ठोस टुकड़े कीमत रूपये बासठ लाख बानवे हजार दो सौ पचास रुपए समेत 2 व्यक्तियों को पकड़ा
रिपोर्ट नवीन यादव
झाॅसी. प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त/उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज व वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त/झांसी के निर्देशों की अनुपालना में मंगलवार को प्रभारी निरीक्षक शिप्रा आरपीएफ क्राइम विंग खुफिया शाखा झांसी व प्रभारी निरीक्षक पंकज पांडे जीआरपी झाँसी के नेतृत्व में आरपीएफ क्राइम विंग खुफिया शाखा झांसी व जीआरपी झाँसी द्वारा 2 व्यक्तियों को वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 4/5 पर जीआरपी फुट ओवर ब्रिज के आगे बेंच पर बैठे 2 संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा गया था। चेकिंग के दौरान दोनों व्यक्तियों के पास कमरबंद सफ़ेद रंग के कपडे से बनी पेटी में अवैध पीली धातु सोने के ठोस टुकड़े कुल वजन पन्नी सहित 968.50/- ग्राम प्राप्त हुई। जिसकी कीमत बासठ लाख बानवे हजार दो सौ पचास रूपये पूछताछ करने पर दोनों व्यक्तियों ने बताया कि उक्त पीली धातु सोना को गोवा एक्सप्रेस से चोरी छिपे दिल्ली लेकर