Headlines

Jhansi: हाईवे पर ट्रक और ट्रैक्टर की जोरदार भिड़ंत में ट्रैक्टर चालक किसान की मौके पर मौत, रिपोर्ट -अनिल मौर्य

जाम करीब 2 घंटे तक सड़क के दोनों ओर करीब दो किलोमीटर दूरी तक लगा रहा

झांसी।–चिरगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पहाड़ी बुजुर्ग हाईवे पर ट्रक चालक के द्वारा लापरवाही पूर्वक ट्रक चला कर पीछे से जोरदार टक्कर मार दी जिससे ट्रैक्टर चालक किसान की घटना स्थल पर ही मौत हो गई और इस घटना को देखते हुए ग्राम वासियों सहित परिजनों ने हाईवे रोड पर जाम लगा दिया जो जाम लगभग दो घंटे तक लगा रहा और यह दोनों ओर करीब दो किलोमीटर दूरी तक पहुंच गया था जिसकी सूचना बड़े आला अधिकारियों को मिलते ही बड़े अधिकारियों के पहले चिरगांव थाना प्रभारी तुलसीराम पांडेय तथा पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और ग्राम वासियों को समझाया लेकिन उग्र ग्राम वासियों ने जाम नहीं खुलने दिया और कहते रहे जब तक कोई बड़ा अधिकारी नहीं आएगा तब तक जाम नहीं खुलेगा इसकी सूचना तुरंत सीओ मोंठ को दी गई जिससे मौके पर क्षेत्राधिकारी मोंठ हरिमोहन सिंह घटना स्थल पर आए और सीओ मोठ के आने के उपरांत सीओ मोंठ एंव थाना प्रभारी चिरगांव के आश्वासन पर ग्राम वासियों ने जाम खुलने दिया।
पुलिस सूचना के अनुसार नारानदास पुत्र रामनाथ ग्राम महेवा थाना चिरगांव जिला झांसी ने चिरगांव थाने में एक प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया कि मेरा भाई सदाराम पुत्र रामनाथ उम्र लगभग 48 वर्ष जो अपने ट्रैक्टर सोनालिका नंबर यूपी 93 बाय 6508 से ग्राम महेवा से चिरगांव से खेत के लिए खाद लेने आए हुए थे और खाद प्रधानमंत्री भारतीय जन उर्वरक परियोजना नामक खाद लेकर वह जैसे ही ग्राम पहाड़ी बुजुर्ग पर पहुंचे ही थे कि पीछे से आ रहा ट्रक नंबर यूपी 93 सीटी 4694 लापरवाही वह तेजी से चलकर पीछे से जोरदार टक्कर मार दी जिससे वह ट्रैक्टर चालक किसान उस ट्रक में फस गया और काफी दूर तक घसीटते हुए आगे निकल गया और जिससे घटना स्थल पर मौत हो गई और ट्रैक्टर के दो टुकड़े हो गए और ट्रैक्टर की ट्राली में रखी हुई खाद घटनास्थल पर फैल गई ट्रक चालक ट्रक लेकर भाग गया और कुछ दूरी पर जाकर छोड़कर भाग गया जिस ट्रक में बालू भरी हुई थी इस घटना को देखते हुए ग्रामवासी उग्र हो गए और पहाड़ी हाईवे पर जाम लगा दिया और कहने लगे जब तक कोई बड़ा अधिकारी नहीं आएगा तब तक जाम नहीं खुलेगा और यह जाम लगभग 2 घंटे तक लगा रहा है जिसमें जाम में फंसे हुए राहगीर काफी परेशान नजर आए और कुछ समय बाद सीओ मोंठ हरिमोहन सिंह तथा एसडीएम मोंठ प्रदीप कुमार के आने के बाद उनके द्वारा आश्वासन पर ग्रामवासियों ने जाम को खुलने दिया और पुलिस ने शव को अपनी कब्जे में कर शव का पंचनामाभर शव विच्छेदन हेतु मेडिकल झांसी भेजा और सीओ महोदय मोंठ की निगरानी में क्रेन मशीन के द्वारा ट्रैक्टर को उठाकर किनारे कराया गया और जाम को खुलवाया गया जब कहीं जाम खुल सका और राहगीरों ने राहत की सांस ली तथा चिरगांव थाना प्रभारी तुलसीराम पाडेय तथा पुलिस बल मौजूद रहा पुलिस मामले की छानबीन में करते हुए ट्रक चालक नाम पता अज्ञात के खिलाफ धारा 279,427,304 ए के तहत मुकदमा पंजीकृत किया।

वहीं मोंठ क्षेत्राधिकारी हरिमोहन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना चिरगांव क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पहाड़ी हाईवे पर एक एक्सीडेंट हुआ जिसमें ट्रैक्टर चालक किसान सदाराम खाद लेकर अपने गांव महेवा जा रहा था तभी रास्ते में एक डंपर ट्रक की घोर लापरवाही सामने आई। मृतक के शव को कब्जे में कर शव विच्छेदन हेतु झांसी मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया और वहीं ट्रक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी और हालांकि ट्रक गाड़ी को पकड़ लिया गया और चालक की तलाश की जा रही है बाकी आवश्यक विधिवत कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *