Jhansi. आज जीआईसी कैंपस में शिव मंदिर के आसपास 51 पौधे लगाए गए।
आज वार्ड नंबर 57 मिशन कंपाउंड में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत आज 51 पेड़ लगाये गये। इस अवसर पर माननीय महापौर जी के पुत्र एमएल आर्य जी रहे और वार्ड की प्रभारी रजनी गुप्ता, सह प्रभारी प्रदीप गुप्ता, सविता पचौरी , रामपाल शर्मा, रितिक सिंह, योगेश नामदेव, शैलेंद्र राय, कैफ, कमलेश यादव सभी सदस्य उपस्थित रहे। रजनी गुप्ता ने कहा कि पर्यावरण को बचाना है तो सभी लोगों को पर्यावरण के प्रति वफादार और ईमानदार रहना पड़ेगा। उसके साथ-साथ अपनी कोशिशों में भी निरंतरता और स्थायित्व रखना पड़ेगा।
मयंक श्रीवास्तव ने कहा कि सभी लोग एक पेड़ मां के नाम लगाएंगे और उसकी मां की तरह रक्षा करेंगे। अंत में क्षेत्रीय पार्षद इंजीनियर मयंक श्रीवास्तव ने आभार व्यक्त किया।