Jhansi: जून और जुलाई में निरस्त रहेंगी 18 ट्रेनें, पार्सल सेवा भी रहेगी रद्द

झांसी। रेलवे ने जून और जुलाई में झांसी रेल मंडल से होकर आने-जाने वालीं 18 यात्री और पार्सल ट्रेनों का संचालन निरस्त करने का निर्णय लिया है। रेलवे ने इसके पीछे सिकंदराबाद मंडल में तीसरी लाइन के कार्य को कारण बताया है। इनमें नियमित संचालन वाली ट्रेनों के साथ ही स्पेशल ट्रेनें भी प्रभावित रहेंगी। इसके अलावा झांसी से दिल्ली और कर्नाटक को जाने वाली पार्सल ट्रेनें भी नहीं चलेंगी।
यदि आप भी जून के तीसरे और जुलाई के पहले सप्ताह में झांसी से गोरखपुर, लखनऊ, यशवंतपुर, काजीपेट, बल्हारशाह जैसे शहरों के लिए यात्रा करने की योजना बना रहे हैं तो एक बार इस रूट पर चलने वाली ट्रेनों की स्थिति जानकर ही यात्रा करें। मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि सिकंदराबाद मंडल के काजीपेट-बल्हारशाह खंड के आसिफाबाद रोड-रेचनी रोड के मध्य तीसरी लाइन का काम किया जा रहा है। कई रेल खंड में कार्य पूरा होने पर उनकी प्री इंटरलाॅकिंग और इलेक्टि्रक इंटरलॉकिंग की जानी है। इसके चलते कई ट्रेनों का संचालन निरस्त किया गया है। इसके अलावा पार्सल कार्गो ट्रेनों को भी रद्द किया गया है।

इन तिथि में यह ट्रेनें रहेंगी निरस्त
ट्रेन (22533) गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस 24 जून और 1 जुलाई
ट्रेन (22534) यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस 26 जून और 3 जुलाई
ट्रेन (02575) हैदराबाद-गोरखपुर स्पेशल एक्सप्रेस 21 और 28 जून
ट्रेन (02576) गोरखपुर-हैदराबाद स्पेशल एक्सप्रेस 23 जून और 30 जुलाई
ट्रेन (04121) सूबेदारगंज-सिकंदराबाद स्पेशल एक्सप्रेस 20 और 27 जून
ट्रेन (04122) सिकंदराबाद-सूबेदारगंज स्पेशल एक्सप्रेस 22 और 29 जून
ट्रेन (05303) गोरखपुर-जदडेडला स्पेशल एक्सप्रेस 22 और 29 जून
ट्रेन (05304) जदछेडला-गोरखपुर स्पेशल एक्सप्रेस 24 जून और 1 जुलाई
ट्रेन (06071) कोचुवेली-हजरत निजामुद्दीन स्पेशल एक्सप्रेस 21 व 28 जून और 5 जुलाई
ट्रेन (06072) हजरत निजामुद्दीन-कोचुवेली स्पेशल एक्सप्रेस 24 जून और 1 व 8 जुलाई
ट्रेन (07031) सिकंदराबाद-हजरत निजामुद्दीन स्पेशल एक्सप्रेस 23 और 30 जून
ट्रेन (07032) हजरत निजामुद्दीन-सिकंदराबाद स्पेशल एक्सप्रेस 25 जून और 2 जुलाई
ट्रेन (07305) हुबली-गोमतीनगर स्पेशल एक्सप्रेस 22 और 29 जून
ट्रेन (07306) गोमतीनगर-हुबली स्पेशल एक्सप्रेस 25 जून और 2 जुलाई

पार्सल स्पेशल इन तिथियों में रहेंगी रद्द
ट्रेन (00637) बेंगलुरु-ओखा पार्सल एक्सप्रेस 23 और 30 जून
ट्रेन (00638) ओखा-बेंगलुरु पार्सल एक्सप्रेस 26 जून और 3 जुलाई
ट्रेन (00653) रोयापुरम-पटेल नगर पार्सल एक्सप्रेस 23, 26 व 30 जून और 3 जुलाई
ट्रेन (00654) पटेल नगर-रोयापुरम पार्सल एक्सप्रेस 26 व 20 जून और 3 व 6 जुलाई

*मिर्जापुर*

– बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष बालेंदु मणि त्रिपाठी पर मुकदमा दर्ज होने का मामला पकड़ा तूल।

– बीजेपी के नेताओं ने लालगंज थाना का किया घेराव।

– गुरुवार को बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष पर दर्ज हुआ था गैर इरादतन हत्या का मुकदमा।

– सड़क दुर्घटना में हुई मौत को साजिश बताकर दर्ज कराया गया था मुकदमा।

– जिलाध्यक्ष ने कहा था हमारे खिलाफ रचा गया राजनीतिक षड्यंत्र।

– लालगंज थाना क्षेत्र का मामला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *