झांसी। पूर्व विधायक गरौठा दीप नारायण सिंह यादव ने आज कोर्ट में सरेंडर कर दिया वह 27 दिनों से फरार चल रहे थे । डकैती और गैंगस्टर जैसे मामले के आरोपी पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह यादव ने आज सुबह पुलिस को चकमा देते हुए कोर्ट मैं जज के सामने खुद को पेश कर दिया।
आपको बता दें कि पहले 16 दिसंबर को दीप नारायण सिंह यादव को कोर्ट में आत्मसमर्पण करना था लेकिन पुलिस की मुस्तादी के चलते बाय पेश नहीं हो सके ।
आज सुबह वह कोर्ट खुलने से पहले ही कमरे के बाहर बैठ गए और जब तक पुलिस आई वह जज के सामने सरेंडर कर चुके थे।
पुलिस लगता दीप नारायण सिंह यादव की तलाश कर रही थी और उनके 20 करोड़ से अधिक की संपत्ति को कुर्क भी कर लिया था।
