झांसी। भूमफियाओ द्वारा सत्ता के एक दबंग जिलाध्यक्ष के सहयोग से प्राथी की मौजा-पिछोर तहसील झाँसी मे स्थित पैतृक भूमि पर कब्जा करने व सरकारी नाला मे दर्ज भूमि पर सडक व प्लाट काटकर बेचने एवं इन सरकारी भूमिओ पर भवन निर्माण करके बेचने पर प्रार्थी के द्धारा जिलाधिकारी झाँसी को दिये एक शिकायत प्रार्थना पत्र पर बनी राजस्व टीम के पैमाईस करने के बाद एक सत्ताधारी झाँसी का दबंग जिलाध्यक्ष के फोन आने पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक झाँसी व तहसीलदार महोदय सदर झाँसी ने उसी दिन दिनांक 13/07/24 को नयाब तहसीलदार झाँसी , दो राजस्व निरीक कामता प्रसाद व उमर दास कानूनगो एवं हल्का लेखपाल सनी रायकवार व राघवेन्द्र लेखपाल के साथ नगर-निगम झाँसी के सम्पति अधिकारी गौरव कुमार व नयाब तहसीलदार प्रकाश सोनी व राजस्व निरीक्षक हरिशरण खरे,व लेखपाल की संयुक्त की गई ।
आरोप है कि पैमाईस आख्या होकर नगर निगम अधिकारीओ द्वारा मौके पर तुरन्त पत्थर गाड दिने के बाद किसी सत्ता धारी नेता के फोन आने पर तहसीलदार झाँसी द्धारा उक्त पैमाईस को गलत बताकर प्राथी की पैतृक भूमि पर फिर से इन भूमफियाओ को कब्जा करने हेतू नगर निगम के अधिकारीओ पर धमकी देकर पत्थर गाडने का दबाव बनाने के सम्बंध अमरण अनशन
प्राथी विकास यादव एडवोकेट पूर्व कनिष्ठ उपाध्यक्ष जिला अधिवक्ता संघ झाँसी