Headlines

Jhansi: मॉडर्न महाविद्यालय में रक्तदान जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया

Jhansi। मॉडर्न महाविद्यालय में रक्तदान जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

विश्व रक्तदान दिवस के उपलक्ष्य में महाविद्यालय में रक्तदान जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। किसी जरूरतमंद को समय पर रक्त मिल सके और उसकी जान बच सके के मूल भाव पर जागरूकता कार्यक्रम में प्रशिक्षुओं ने पोस्टर प्रतियोगिता में प्रतिभाग करके श्लोगन के माध्यम से अत्यधिक प्रभावित करते हुये लोगों को रक्तदान करने के लिये जागरूक किया। प्रशिक्षुओं ने रक्तदान जीवनदान विषय पर भाषण एवं कविताओं के माध्यम से अपने विचार व्यक्त किये। संस्था प्रमुख द्वारा प्रशिक्षुओं को भविष्य में जरूरतमंदों को रक्तदान करने के लिये संकल्प दिलाया गया। संस्था के फाउण्डर चेयरमैन कैप्टन अरविन्द विश्वनाथन, फाउण्डर चेयरपर्सन श्रीमती शान्ति विश्वनाथन, चेयरमैन डॉ0 रोहिन विश्वनाथन, वाइस चेयरपर्सन श्रीमती अंशिता विश्वनाथन, मैनेजिंग डायरेक्टर श्री अपूर्व शुक्ला एवं सचिव श्रीमती रत्ना शुक्ला के प्रोत्साहन तथा मॉडर्न कॉलेज प्राचार्य डॉ0 असद अहमद एवं मॉडर्न महाविद्यालय प्राचार्य श्री नरेन्द्र त्रिपाठी द्वारा प्रशिक्षु अधिक से अधिक जनकल्याणकारी कार्य करके देश सेवा कर सकें की दृष्टिकोण से समय समय पर महाविद्यालय में इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। इससे प्रशिक्षु प्रेरित होकर समाज उपयोगी कार्य कर सकें। इस अवसर पर, प्रवक्ता अभिषेक पुरोहित, हर्षवर्धन, हृदयेश विश्वकर्मा, सुरेन्द्र विश्वकर्मा, आशीष सोनी, अतुल पटैरिया, सुभाष यादव, श्रीमती इन्दिरा मिश्रा, निधि श्रीवास्तव, दीक्षा तिवारी, करिश्मा अग्रवाल, चन्द्रशेखर विश्वकर्मा, राजकुमार गौतम, नितांशु शुक्ला, राजकुमार आर्या, अभय सिंह, सुनील रायकवार, केशव गौतम आदि समस्त शिक्षक एंव कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आयोजन प्रवक्ता हर्षवर्धन एवं संचालन प्रवक्ता हृदयेश विश्वकर्मा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *