झांसी। बीती रात थोड़ी सी तेज़ हवा के साथ पानी क्या बरसा बिजली को जैसे सर्दी हो गई। नतीजा शहर की आवास विकास कालोनी नंदनपुरा में पूरी रात अंधेरा पसरा रहा।
लोग सो नहीं पाए, सुबह 7 बजे तक बिजली ने दर्शन नहीं दिए। अब सवाल उठ रहा कि सीएम योगी के बीते रोज ही 24 घंटे बिजली के फरमान पर जब बिजली विभाग ऐसी शैली दिखाएगा, तो लोगों की नाराजगी किस पर निकलेगी ?
नगर की कई समस्याओं को लेकर विधायक पहले सी ही चुप्पी साधे है।वो जनता से संवाद भी नहीं करते।
शहर के लोग गर्मी में प्यास और बिजली से खासे परेशान हैं। जाहिर है अधिकारी और जनप्रतिनिधि नही सुनेगे तो लोग सरकार को ही कोसेगे।
अरे भाई यदि कोई फाल्ट आ गया था, तो जनता को कुछ तो बता देते ।