सीपरी बाजार, झांसी
वीडियो कॉलिंग करके साले को चलती कार में किडनैप करके दिखाई पिटाई
सफारी से किडनैप करके हाईवे पर चलती कार में पिटाई करते रहे और उसकी वीडियो कॉलिंग रिश्तेदार को दिखा दी, रिश्तेदार ने स्क्रीन रिकॉर्डिंग करके वीडियो बना ली। इस मामले में सीपरी थाना पुलिस ने बहुत ही मामूली धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है। नई धाराएं हैं इसलिए पीड़ित समझ नहीं सके।
11 जुलाई को शहर के बूढ़ा निवासी छोटे राजा अपनी गाड़ी को सर्विस करने के लिए मारुति सर्विस सेंटर गए थे। बाहर निकलने पर सफारी सवार आधा दर्जन दबंगों ने उसे पुरानी रंजिश में जबरन अपनी गाड़ी में डाल दिया और जबरदस्त मारपीट करने लगे। मारपीट करते हुए वीडियो कॉलिंग करके रिश्तेदार को दिखाया। उसको झांसी से 40 किलोमीटर दूर गाड़ी में लिए घूमते रहे और पिटाई करते रहे। पीड़ित छोटे के सर में चोट भी आई है।