Mizoram Election Results 2023 LIVE: जोरम पीपुल्स मूवमेंट को रुझानों में बहुमत

*Mizoram Election Results 2023 LIVE: जोरम पीपुल्स मूवमेंट को रुझानों में बहुमत, 29 का छुआ आंकड़ा; मिजो नेशनल फ्रंट 7 सीटों पर आगे*
मिजोरम विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है। मिजोरम की 40 विधानसभा पर 7 नवंबर को चुनाव संपन्न हुए थे। हालांकि, पहले मिजोरम में मतगणना 3 दिसंबर को होनी थी, लेकिन चुनाव आयोग ने 4 दिसंबर तक के लिए मतगणना को स्थगित कर दिया था।

बता दें कि मिजोरम की 40 विधानसभा सीटों पर मिजो नेशनल फ्रंट, जोरम पीपुल्स मूवमेंट, कांग्रेस और भाजपा के बीच कड़ा मुकाबला है।

पार्टियां- सीटों पर बढ़त

मिजो नेशनल फ्रंट- 07

जोरम पीपुल्स मूवमेंट- 29

बीजेपी- 03

कांग्रेस- 01

चुनाव आयोग के अनुसार, भाजपा और जोरम पीपुल्स मूवमेंट 1-1 सीटों पर आगे चल रही है।

*तीन राज्यों में भगवा का परचम, सरकार बनने पर भाजपाईयों ने गोले दागे, मिठाई बांटी*

*कोंच (जालौन)।* हालिया निपटे विधानसभा चुनाव में तीन राज्यों मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में प्रचंड बहुमत के साथ भगवा की सरकार बनने पर यहां के भाजपाई जश्न में डूबे, कई जगह पार्टी के लोगों ने खुशी में गोले दागे और मिठाइयां बांटीं। भाजपा नेता शैलेष सोनी व आशुतोष मिश्रा ने इसे मोदी के सबके साथ सबके विकास और सब के विश्वास का नतीजा बताते हुए कहा कि देश की जनता ये समझ चुकी है कि अभी तक गैर भाजपा सरकारों ने उसका उपयोग वोट बैंक की तरह किया है जबकि भाजपा देश को विकास के रास्ते पर ले जा रही है।
चार राज्यों में जारी मतगणना में भाजपा के तीन राज्यों में सरकार बनाने की ओर बढ़ते कदमों पर भाजपाई झूम उठे हैं। तेलंगाना में भले ही कांग्रेस की सरकार बन रही हो लेकिन तीन राज्यों मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ और राजस्थान जैसे बड़े राज्यों के मतदाताओं की पहली पसंद भगवा रहा। मध्यप्रदेश में प्रचंड बहुमत से वापसी और छत्तीसगढ़ व राजस्थान में सत्ता कांग्रेस से छीन कर भाजपा ने साबित कर दिया कि मोदी का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोला है। तीन राज्यों में सरकार बनने पर यहां भाजपाइयों ने गोले दागे और मिठाइयां बांट कर अपनी खुशी का इजहार किया। जयप्रकाश नगर में पोद्दार भवन पर भाजपा नेता शैलेष सोनी के साथ तमाम भाजपाइयों ने एक दूसरे का मुंह मीठा कराया और रोड पर आ-जा रहे लोगों को मिठाइयां बांटी। शैलेष सोनी ने कहा, देश की जनता का भाजपा में विश्वास बढ़ा है, इन नतीजों को आगामी लोकसभा चुनाव का सेमीफाइनल भी कहा जा सकता है। उधर, प्रताप नगर में वरिष्ठ भाजपा नेत्री राजेश्वरी यादव ने भी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए मिष्ठान्न वितरित किया। इस दौरान दीपक मिश्रा, आशुतोष मिश्रा, सभासद विक्रम सिंह तोमर, सभासद दंगल सिंह यादव, ब्रजेंद्र सिंह कुशवाहा, राजेश्वरी यादव, दीपक तिवारी, विमल याज्ञिक, सभासद प्रतिनिधि गौरव तिवारी, डीके सोनी, अमित सोनी, संजय गुप्ता, रोहन पाटकार, संजीव सोनी, सुरेंद्र यादव, पवन सोनी, वसंत अग्रवाल, बबलू गुप्ता, नृपेंद्र ठाकुर आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *