भोपाल 1 अक्टूबर। चुनाव से पहले टिकट का ििइंतजार कर रहे प्रत्याशियों के लिए अच्छी खबर है। कांग्रेस की पहली सूची नवरात्र की समय जारी होगी। दूसरी उसके बाद। पहली सूची में करीब 140 प्रत्याशियों के नाम होंगे।
बताया जा रहा है कि दिल्ली में हुई स्क्रिनिग कमिटि कि बैठक में 230 नाम पर चर्चा हुई।
स्क्रीनिंग कमिटि के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ, नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह, प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया के अलावा समिति के सदस्यों अजय कुमार लल्लू और डिसूजा से बात की है।
पिछले 15 साल से सत्ता में वापसी का सपना देख रही कांग्रेश इस बार फूंक-फूंक कर कदम रख रही है। इस बार स्क्रीनिंग कमेटी ने प्रदेश की चुनाव समिति द्वारा भेजे गए नाम तथा गुजरात और कर्नाटक की निजी एजेंसियों की कराए गए सर्वेक्षण बंद लिफाफा को खोला
जानकार बताते हैं कि कांग्रेस ने अपने तय किए गए मानक के अनुसार प्रत्याशियों के नाम तय किए हैं लगभग 45 विधायकों के नाम फाइनल किए जा चुके हैं पार्टी 1 सीटों पर जोर लगा रही है जहां कांग्रेस ने 5 चुनाव में से जीत दर्ज नहीं की है इन स्थानों पर युवा और महिला उम्मीदवारों को टिकट दिए जाने की तैयारी की जा रही है।
पार्टी का मानना है कि चुनाव में इस बार युवाओं महिलाओं की भागीदारी बढ़ाकर राजनीतिक जीत को और करीब लाया जा सकता है ।यही कारण है कि इस बार कांग्रेस की नजर युवा नेताओं पर है और वह चाहती है कि युवा आगे आकर पार्टी को संगठनात्मक ना कि नहीं बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी मजबूती प्रदान करें।