MP के 17 धार्मिक शहरों में शराबबंदी
MP सरकार ने कैबिनेट बैठक में शराबबंदी को लेकर बड़ा फैसला लिया है। सीएम मोहन ने कहा कि उज्जैन, मंदसौर, अमरकंटक, ओंकारेश्वर, दतिया समेत प्रदेश के 17 धार्मिक शहरों में शराबबंदी का फैसला लिया गया है। सीएम ने यह भी कहा कि इन शराब दुकानों को दूसरी जगह शिफ्ट नहीं किया जाएगा, बल्कि ये दुकानें हमेशा के लिए बंद कर दी जाएंगी।
मोदी जी के नेतृत्व में ‘सहकारिता’ आत्मनिर्भरता का सशक्त माध्यम बन रही है।
आज नासिक में आयोजित ‘सहकारिता सम्मेलन’ में वेंकटेश्वरा सहकारी नि:शुल्क मृदा और जल परीक्षण केंद्र का उद्घाटन किया। अत्याधुनिक उपकरणों व तकनीकों से युक्त यह केंद्र, मिट्टी और पानी की गुणवत्ता का सटीक विश्लेषण कर फसलों की उत्पादकता को बढ़ाएगा, जिससे क्षेत्र के किसान लाभान्वित होंगे।
साथ ही, बेलगाम स्थित वेंकटेश्वरा काजू फैक्ट्री का ई-उद्घाटन किया। इस काजू फैक्ट्री से 18,000 से अधिक काजू उत्पादक किसानों को सीधे लाभ मिलेगा।
*अमित शाह*