शिवराज को ‘वाशिंगटन’ में ‘विदिशा’ का भ्रम तो नहीं हो गया!
संदीप पौराणिक भोपाल, 27 अक्टूब| एक बड़े नेता और तत्कालीन केंद्रीय मंत्री के पास जो भी आता, वह चरण स्पर्श करता। हाल ये हुआ कि मंत्री हर व्यक्ति से यही अपेक्षा करने लगे। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के वाशिंगटन की सड़कों को लेकर दिए गए बयान से यही अहसास होता है कि शिवराज…