उत्तर प्रदेश। PCS ललित कुमार जीएम शुगर मिल को लखनऊ अपर नगर आयुक्त नगर निगम बनाये गये। PCS पंकज श्रीवास्तव एसडीएम लखीमपुर को अपर नगर आयुक्त लखनऊ नगर निगम बनाया गया ।
आधा दर्जन से अधिक IAS अधिकारियों के कल देर रात हुए तबादले। IAS हरि प्रताप शाही विशेष सचिव नियुक्ति से ACEO यूपीडा। IAS राकेश कुमार मिश्र विशेष सचिव आवास से प्रभारी MD जल निगम (नगरीय) IAS रवींद्र कुमार सचिव नगर विकास से MD जल निगम का अतिरिक्त प्रभार हटाया गया
लखनऊ । लेखपाल को किया गया बर्खास्त अपने कार्यकाल के दौरान कई फर्जीवाड़े किए सरोजनीनगर में भ्रष्टाचार का आरोप था लेखपाल ने कार्यकाल के दौरान फर्जीवाड़ा किया
लेखपाल सुशील कुमार शुक्ला को बर्खास्त किया गया है। 0.988 हेक्टर सरकारी जमीन को राज्य सरकार में निहित कर दिया गया है। उक्त के संबंध में वर्तमान में कोई वसूली आदेश जारी नही हुआ है अभी जांच की जा रही है
*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*1* PM मोदी ने पेरिस में कहा -क्रॉस बोर्डर आतंकवाद को समाप्त करने के लिए ठोस कार्रवाई की आवश्यकता
*2* आसमान में गरजा राफेल, परेड में गूंजा सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा.. फ्रांस में भारत का डंका
*3* पीएम मोदी फ्रांस यात्रा पूरी कर यूएई रवाना, आज राष्ट्रपति जायद अल नाहयान से करेंगे मुलाकात
*4* भारत का तीसरा मून मिशन चंद्रयान-3 सफलतापूर्वक लॉन्च, अब सॉफ्ट लैंडिंग का इंतजार
*5* श्रीहरिकोटा से एलवीएम3-एम4 रॉकेट के जरिए अपने तीसरे चंद्र मिशन चंद्रयान 3 का सफलतापूर्वक लॉन्च किया. चंद्रयान-3 मिशन लॉन्च होने पर इसरो अध्यक्ष एस सोमनाथ ने कहा कि सब ठीक रहेगा तो इसकी सॉफ्ट लैंडिंग 23 अगस्त की शाम पांच बजकर 47 मिनट पर होगी
*6* राष्ट्रपति बोलीं- भारत में मजबूत हो रही है लोकतांत्रिक व्यवस्था, कहा- पहली बार महिला सांसदों की संख्या 100 पार,आगे और बढ़ेगा आंकड़ा
*7* लोकसभा चुनाव: यूपी में एक-चौथाई सांसदों के टिकट काट सकती है बीजेपी, लिस्ट तैयार; जयंत चौधरी के लिए दरवाजे अब भी खुले
*8* पश्चिम बंगाल-अमित शाह बोले- हिंसा भी BJP को पंचायत चुनाव में शानदार प्रदर्शन से नहीं रोक सकी, लोगों को मोदी पर भरोसा
*9* ज्ञानवापी मस्जिद में कार्बन डेटिंग पर वाराणसी कोर्ट ने सुरक्षित रखा अपना आदेश, 21 जुलाई को सुनाया जाएगा फैसला
*10* शरद पवार के घर पहुंचे अजित पवार, NCP में बगावत के बाद पहली मुलाकात,अजित पवार चाची प्रतिभा पवार का हाल जानने पहुंचे हैं. प्रतिभा पवार की तबियत खराब है.
*11* महाराष्ट्र के वित्त मंत्री बने अजित पवार, भुजबल को खाद्य; धनंजय मुंडे को कृषि; मुश्रीफ को स्वास्थ्य विभाग का जिम्मा
*12* IND vs WI: अश्विन के आगे वेस्टइंडीज पस्त, भारत ने 23वीं बार हराया; एशिया के बाहर पारी के अंतर से सबसे बड़ी जीत
*13* दिल्ली: यमुना के जलस्तर पर मामूली कमी, लेकिन आफत बरकरार; दिल्ली के कई इलाके अब भी जलमग्न
*14* उफनती यमुना नदी ने दिए शांत होने के संकेत, खतरा बरकरार; सेना तैनात
*==============================*
*सोना + ९५= ५९,३३४*
*चांदी + ६६४= ७५,९९०*